प्रणव पांडे हुए JDU में शामिल
रविवार, 27 अक्टूबर को क्रिकेटर ईशान किशन के पिता , प्रणव पांडे ने पटना के JDU प्रदेश कार्यालय में नितीश कुमार का साथ देने का निर्णय कर लिया है। ये पूरा कार्यकर्म JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में हुआ। पटना के JDU कार्यालय में प्रणव पांडे ने JDU के कई कार्यकर्ताओ के सामने नितीश कुमार की पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
तेजस्वी यादव ने JDU के बारे में क्या कहा ?
इससे पहले शनिवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने JDU और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वो लोग दंगे भड़काना चाहते है और समुदायों को बांटना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि JDU वही भाषा बोल रही है जो RSS बोल रही है, "वो लोग दंगे चाहते हैं, देश को तोड़ना चाहते हैं और वो संविधान और आरक्षण विरोधी हैं। यही नहीं बल्कि JDU और RSS दो समुदायों के बीच संघर्ष कराना चाहती हैं। उन्होंने साथ में ये भी कहा की हम लोग [ RJD ] शिक्षा, कृषि, गरीबी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात करना चाहते हैं , लेकिन BJP सिर्फ मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम, पाकिस्तान और कश्मीर पर चर्चा करना चाहती है।
तेजस्वी ने किया गिरिराज सिंह से सवाल
तेजस्वी ने केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह से बिहार को टेक्सटाइल पार्क नहीं मिलने पर भी सवाल किया और उन पर विवाद पैदा करने का आरोप लगाया। RJD नेता ने JDU नेताओं पर बेबुनियाद बयानबाजी करने का भी आरोप लगाया। बिहार में जहरीली शराब की घटनाओं की आलोचना करते हुए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार नामचीन लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि वो माफ़ियों को संरक्षण दे रहे हैं। बिहार में शराबबंदी के बाद लोग अवैध शराब पीकर मर रहे हैं और अवैध शराब के कारण अपने लोगों को खोने वाले परिवारों के लिए मुख्यमंत्री और JDU नेताओं ने संवेदना का एक भी शब्द नहीं कहा है। तेजस्वी ने आखिर में कहा की JDU सरकार नामचीन लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है और इससे यही पता चलता है की नितीश कुमार बिहार पर शासन नहीं कर पा रहे हैं।
पार्टी ज्वाइन करने के बाद नितीश के बारे में कही कुछ अच्छी बातें
JDU का हाथ थामने के बाद प्रणव पांडेय ने सारे कार्यकर्ताओ से कहा की नितीश कुमार की वजह से ही बिहार इतनी जल्दी उन्नति कर पा रहा है और उन्ही की वजह से बिहार और आगे भी बढ़ेगा। प्रणव पांडे ने ये भी कहा की वो पार्टी के सैनिक है और वो पूरी लगन से पार्टी के लिए काम करेंगे। इन सबके बाद JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा की प्रणव पांडे बहुत पहले से ही JDU के साथ जुड़े हुए है लेकिन कुछ निजी कारणों के कारण उन्हें राजनीति छोड़नी पड़ी थी। लेकिन अब वो फिर से हमारी पार्टी के साथ जुड़ चुके है और अब हम सब मिल कर पार्टी को आगे ले कर जाएंगे।