बिहार

उद्योग विभाग की चार परियोजनाओं का उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन

बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने दोनार इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग विभाग की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने सबसे पहले बियाडा

Desk Team

बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने दोनार इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग विभाग की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने सबसे पहले बियाडा के नवीनीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया। इंडस्ट्रियल एरिया में उन्होंने सोलर आधारित स्ट्रीट लाइट व्यवस्था तथा नवनिर्मित सड़क का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा समीर कुमार महासेठ ने इंडस्ट्रियल एरिया में नवनिर्मित टूल्स एवं ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के भवन और छात्रावास का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के इंडस्ट्रियल एरिया को बेहतर बनाने के लिए वह कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि सोलर आधारित स्ट्रीट लाइट के लग जाने से इंडस्ट्रियल एरिया में रात में काम करना भी आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 29000 से अधिक लोगों को 2155 करोड़ की राशि दी जा चुकी है, जिसका उपयोग करके बिहार में नए उद्यमी तरक्की के नए रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभुकों के चयन हेतु योजना का पोर्टल 15 सितंबर से खोला जा रहा है और 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पूरे देश की एकमात्र ऐसी योजना है जिसमें ऋण और अनुदान दोनों की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के तहत नया उद्योग लगाने के लिए 10 लख रुपये तक की वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है जिसमें ₹500000 ऋण और ₹500000 अनुदान के रूप में है। ऋण की राशि को अगले 7 वर्षों में वापस करना है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में कर्ज की राशि पर 1% का ब्याज है, जबकि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना में दिया गया कर्ज ब्याज मुक्त है। उन्होंने अपील की कि जो लोग मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह सभी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें। चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी। इसलिए कभी भी किसी बिचौलिए के झांसे में ना आएं।