बिहार

लालू यादव ने कहा, जी20 के आयोजन में केंद्र सरकार ने सिर्फ देश का पैसा बर्बाद किया

राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में बहुत सारा पैसा बर्बाद किया है।

Desk Team
राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में बहुत सारा पैसा बर्बाद किया है। इतना ही नहीं  उन्होंने कहा कि इससे देश को क्या फायदा हुआ है। लालू यादव ने नरेंद्र मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि वे देश के संविधान से छुटकारा पाना चाहते हैं। लालू यादव सोमवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम और दुमका स्थित वासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। वह अपने पुराने लय में दिखे और हर मुद्दे पर खुलकर बोले।
आशीर्वाद लेकर चुनाव के मैदान में कूदेंगे
उन्होंने कहा कि हमने बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ से प्रार्थना की है कि देश में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ हम सभी को ताकत दें ताकि उन्हें बचने को कोई रास्ता इन्हें नहीं मिले। भाजपा पर हमला बोलते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि इन्होंने कर्नाटक में बजरंग बली को भी छला, लेकिन, उन्होंने ऐसा गदा मारा कि होश ठिकाने आ गया। लालू ने कहा कि हम सब पूजा-पाठ करने वाले लोग हैं। सबका दुख-सुख समझते हैं। सबसे बड़ा डॉक्टर तो बाबा बैद्यनाथ हैं। बाबा ने बुलाया तो हमने हाजिरी दे दी। कई और देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर चुनाव के मैदान में कूदेंगे।
इनका जाना तय है
उन्होंने कहा कि देश के हालात ठीक नहीं हैं। लगातार महंगाई बढ़ रही है। चुनाव नजदीक आते ही नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को फिर से छलने का काम किया है, इनका जाना तय है। उपचुनाव में एनडीए की बुरी तरह पराजय हुई है। बिहार, बंगाल और झारखंड सभी जगह इन्हें हार मिली है। इंडिया बनाम भारत के नाम पर छिड़े विवाद पर लालू यादव ने कहा कि इंडिया और भारत तो हम लोग ही हैं। उन्हें देश की जनता चुनाव में बतायेगी कि हम इंडिया हैं या भारत।