बिहार

सारण जिले के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में 13 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द

Abhishek Kumar

Lok Sabha Election 2024: बिहार में सारण जिले के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में नामांकन प्रपत्र की जांच के दौरान कुल 13 प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र को रद्द कर दिया गया है। सारण के निर्वाची पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रेक्षक की उपस्थिति में नामांकन प्रपत्र की जांच किया था।

Highlights

. महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में नामांकन प्रपत्र की जांच के दौरान मिली खामियां

. 13 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द

नामांकन रद्द क्यों हुआ?

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में नामांकन प्रपत्र की जांच के दौरान कुल 13 प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द, कुमार ने यहां बताया कि सोमवार तक महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया बंद होने के बाद आज मंगलवार को सारण के निर्वाची पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रेक्षक की उपस्थिति में नामांकन प्रपत्र की जांच की। जांच के बाद कुल 13 प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र रद्द किया गया।

चुनाव मैदान में हैं ये उम्मीदवार

श्री कुमार ने बताया कि अब महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से आकाश कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बहुजन समाज पार्टी से मधुसुदन सिंह,ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन से अखिलेश्वर प्रसाद सिंह,पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से त्रिभुवन राम और राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से लालू प्रसाद यादव चुनाव मैदान में हैं। छठे चरण में आगामी 25 मई को सारण जिले के तरैया, मशरक,एकमा, मांझी, पड़सी जिला सिवान के महाराजगंज और गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने सांसद प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।