रामचरितमानस को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। बता दें बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विवादित बयान दिया है जिसके बाद वह हर तरफ से घिरने लगे हैं। आरजेडी और जेडीयू के नेता भी उनके 'पोटेशियम साइनाइड' वाले बयान पर उन्हीं को नसीहत दे रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे गजब भड़क गए।
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा
आपको बता दें अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि शिक्षा मंत्री नहीं मूर्ख मंत्री हैं। मानसिक रोगी के शिकार हैं। शिक्षा मंत्री को मानसिक अस्पताल भेज देना चाहिए। मानसिक रोग के अस्पताल में भर्ती मंत्री हों। बता दें कि चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर हिंदी दिवस पर ताजा बयान दिया है कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है, जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे।
70 जगहों पर इसका उद्घाटन किया जाएगा
दरअसल, पटना पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को शुरू हो रही 'विश्वकर्मा योजना' पर कहा कि पूरे देश के अंदर 70 जगहों पर इसका उद्घाटन किया जाएगा। देश के लिए बड़ी बात है। रोजगार भी बढ़ेंगे।हमारी कैबिनेट में इस योजना को पास किया गया है। हर प्रकार के लोग जिन्हें रोजगार चाहिए है उनके लिए ये योजना है।