जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। ऐसे में सातवीं बार शपथ ग्रहण करने के बाद पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है।
तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा, आदरणीय नीतीश कुमार जी को 7 वीं बार मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूँ कि इस बार चूहे, दारू के नशे में कोई बाँध नहीं तोड़ पाएँगे और उद्घाटन से पहले कोई पुल नहीं टूटेगा!
इसके अलावा आरजेडी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, निर्वाचित और चयनित की बजाय परिस्थितिवश "मनोनीत" मुख्यमंत्री बनने पर श्री नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई। आपकी समाज तोड़क कुर्सीवादी नीतियों से बिहार को बहुत नुक़सान हुआ है। इस बार हर दिन बिहार का बेरोज़गार युवा, नियोजित शिक्षक और संविदाकर्मी आपसे से अपना हक मांगेंगे।
सोमवार को राजभवन परिसर में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन परिसर के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अंमित शाह भी शामिल हुए।
इस समारोह में राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यंमत्री तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए। बिहार चुनाव में सबसे अधिक सीटों पर विजय हासिल करने वाली पार्टी राजद ने इस समारोह का बहिष्कार किया है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बिहार की 243 सीटों में से 125 सीटें मिली थीं, जिसमें बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) व विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार-चार सीटें मिली हैं।
नीतीश कुमार बिहार की सातवीं बार कमान संभाल रहे हैं। नीतीश इसके पहले तीन मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक, 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक, 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक, 22 फरवरी 2015 से 19 नवंबर 2015 तक, 20 नवंबर 2015 से 26 जुलाई 2017 तक तथा 27 जुलाई 2017 से अब तक बिहार की कमान संभाल चुके हैं।