बिहार

बिहार के नवादा में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

Shubham Kumar

Nawada: बिहार के नवादा जिले में वज्रपात से 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में मां-बेटे समेत 6 लोगों की जान चली गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया।

Highlights: 

  • बिहार के नवादा में वज्रपात से 6 लोगों की हुई मौत 
  • मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने वज्रपात की घटना पर जताया शोक
  • प्रशासन ने 4-4 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान  

जानकारी के अनुसार, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव की कालो देवी और उनके बेटे संजय यादव, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की सारो देवी, कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के चंदन कुमार और रोह थाना क्षेत्र के खरगू बीघा गांव के शामा पंडित की मौत हो गई।

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नवादा जिले में वज्रपात से 6 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने वज्रपात से घायल व्यक्ति के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके अलावा सीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की समय-समय पर जारी किए गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।