केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने को बिहार के मुजफ्फरपुर में पताही एयरपोर्ट मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटूराम की संज्ञा देते हुए कहा कि पलटू राम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में जनता ने जब भी आशीर्वाद दिया इस पलटूराम ने जनादेश का अपमान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।
श्री शाह ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने यहां आकर इस रैली को रेला बना दिया है। उन्होंने बिहार की जनता को छठ महापर्व की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि छठ का उत्साह लोगों में अभी से ही देखने को मिल रहा है, मैं छठी मईया से प्रार्थना करता हूँ कि बिहार जल्द ही जंगलराज और पलटूराम से मुक्त हो। मुजफ्फरपुर के क्रांतिकारी खुदीराम बोस, जुब्बा साहनी और पंडित सहदेव झा को प्रणाम कर उन्होंने कहा कि मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूँ। 2014 में बिहार की जनता ने मोदी जी को 31 सीटें दी, 2019 में 39 सीटें दी, मतलब जो एक सीट 2019 में रह गई, 2024 में उसे भी मिलाकर सभी 40 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिए और 2025 में बिहार में कमल के फूल की भाजपा सरकार बनवा दीजिए क्योंकि पलटूराम हमेशा ही जनादेश का द्रोह कर पलट जाते हैं। बिहार की जनता ने जंगलराज के खिलाफ वोट दिया था, मगर पलटूराम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार की जनता को जंगलराज की भेंट चढ़ा दिया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने G-20 का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ जिसमें दिल्ली घोषणापत्र को सभी देशों ने सर्वसहमति से स्वीकार कर के देश का मान-सम्मान ऊँचा उठाने का काम किया। अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल करने के साथ-साथ आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, और बायोफ्यूल अलायंस पर भारत के इनिशिएटिव को सफलता मिली।
श्री शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री पर बरसते हुए कहा कि मैं आज यहाँ पलटू बाबू को कहने आया हूँ कि आपने बिहार की जनता के जनादेश का द्रोह किया है लेकिन मोदी जी ने 9 साल में इस देश में से आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने हुंकार भरते हुए प्रश्न किया कि मुझे बताओ बिहार के निवासियों कि कश्मीर हमारा है या नहीं है, धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं हटनी चाहिए थी लेकिन ये आरजेडी और जदयू धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं थी, उनका कहना था कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी। लालू जी, खून की नदियां छोड़ो किसी की कंकर फैंकने की हिम्मत नहीं हुई है। मोदी जी ने ट्रिपल तलाक को प्रतिबंधित किया, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर के आतंकवाद की कमर तोड़ने का काम किया, चंद्रमा पर तिरंगा पहुंचाने का काम किया, नया संसद भवन बनाने का काम किया और माताओं-बहनों को 33% आरक्षण विधानमंडल और संसद में देकर मातृशक्ति का सम्मान करने का काम भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका एक ही एजेंडा है – माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विरोध करना। इनको जब शासन मिला, तब 12 लाख करोड़ के घपले घोटाले किए थे और भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नीतीश बाबू आज इन लोगों के साथ सत्ता का सुख भोग रहे हैं। नीतीश जी, शर्म कीजिये, आप जिंदगी भर लालू की खिलाफत कर के राजनीति की, आज लालू की गोद में बैठे हो। उन्होंने कहा कि 2G घोटाला करने वाले इंडी गठबंधन वाले चाहिए या 5G देने वाले नरेन्द्र मोदी चाहिए। इंडी गठबंधन वाले परिवार की दुकान चलाने वाले लोग हैं, एक को प्रधानमंत्री बनना है और दूसरे को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है, मैं यहाँ दोनों को कहने आया हूँ कि नीतीश बाबू, प्रधानमंत्री पद की चाह छोड़ दो, इंडी गठबंधन ने तो आपको संयोजक भी नहीं बनाया आप कहीं के भी नहीं रहे। मैंने पहले ही कहा था लेकिन आप माने नहीं ,तेल और पानी का कभी मिल नहीं सकते हैं – ये अलग-अलग ही रहते हैं और आगे भी देखिएगा लालू जी आपकी क्या गत करते हैं। अब हर रोज छटपटा रहे हैं, लालू जी से निकालना तो है लेकिन रास्ता नहीं बचा है, कभी कांग्रेस को गाली बोलते हैं, कभी कार्यक्रम में नहीं जाते लेकिन उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है। 2 प्रकार के जैम (JAM) हैं बीजेपी सरकार का जैम (JAM) है जनधन अकाउंट, आधार और मोबाईल जबकि बिहार सरकार का जेम (JAM) है जातिवाद-परिवरवाद, अपराध और अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण।
श्री शाह ने जनता से कहा कि नीतीश कुमार ने जो जातिगत सर्वे कराया है वह एक छलावा है। बिहार के जातिगत सर्वे का निर्णय भाजपा ने बिहार सरकार में रहते हुए लिया था, लेकिन मगर लालू-नितीश की सरकार ने यादव और मुसलमानों की संख्या बढ़ा कर अति-पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय करने का काम किया। कांग्रेस ने भी हमेशा से पिछड़ा समाज का बहिष्कार और विरोध भी किया परंतु नरेन्द्र मोदी ने हमेशा पिछड़ा समाज का सम्मान करने का काम किया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में 27 मंत्री ओबीसी समाज से हैं जो 35% से अधिक है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता दी है। जब लालू यादव 10 साल तक UPA सरकार मे थे तब ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता क्यों नहीं दी गई थी। इसके साथ-साथ केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में ओबीसी समाज को 27% आरक्षण देने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने किया है। हमारी सरकार ने आईआईटी में सारे पिछड़ा और ईबीसी छात्रों की फीस माफ की तथा नीट एवं मेडिकल के दाखिलों में ओबीसी समाज और अति-पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की। पेट्रोल पम्प और गैस एजेंसियों में पिछड़ा समाज और अति-पिछड़ा समाज को 27% आरक्षण दिया, प्री-मेट्रिक और पोस्ट-मेट्रिक छात्रों की वित्तीय सहायता का प्रावधान किया और DBT के माध्यम से सीधा बैंक के खाते में फीस भेजने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने किया।
मोदी जी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को आगे आने का रास्ता प्रशस्त किया है, और इंडी गठबंधन वाले कहते है कि जितनी जिसकी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी, उस हिसाब से उनके सर्वे में सबसे ज्यादा ईबीसी आया है, तो क्या वें घोषणा करेंगे कि उनके गठबंध का मुख्यमंत्री अति-पिछड़ा समाज से होगा? इन्होंने हमेशा तुष्टीकरण करने का ही काम किया है, मुजफ्फरपुर, सासाराम, बिहार शरीफ, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर इसके सहित समग्र बिहार में मुस्लिम तुष्टीकरण का काम किया है, इसको रोका ना गया तो सीमांत क्षेत्र के अंदर बहुत बड़ी दिक्कत आने वाली है। पूरा बिहार गैंग वॉर का अड्डा बन गया है, भाजपा के नेता श्री राजेश हासदा की गोली मार कर हत्या की गई और हर रोज अपरहण होने लगे हैं, फिर से लालू राज आ गया है। 10 लाख नौकरी देने वालों ने रोजगारी की रेली पर लाठी चार्ज कर कर युवाओं को अपना असली चेहरा दिखाने का काम लालू यादव और नीतीश कुमार ने किया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने जनता से सम्मुख होते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुजफ्फरपुर में 200 करोड़ रुपये का 100 बेड वाला कैंसर अस्पताल बनवाया, लीची को GI टैग दिया, और डाक टिकट पर शाही लीची को स्थान देकर मुजफ्फरपुर के किसानों को पूरे देश में बाजार देने का काम किया। भाजपा सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट बनवाया जिसपर अबतक 16 लाख यात्री यात्रा कर चुके है, 40 रुपये करोड़ की लागत से इंडियन टर्मिनल बिल्डिंग का काम चल रहा है, और दरभंगा एम्स, जिसके लिए गोपालजी ठाकुर ने गड्ढे में बैठकर नीतीश सरकार के खिलाफ धरना देकर ये दरभंगा की जनता को दिखाया की किस तरह की जमीन सरकार द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा जब केंद्र में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी और लालू जी मंत्रिमंडल में थे, तब 10 साल में बिहार को 1 लाख 50 हजार रुपये दिए गए, परंतु मोदीजी ने 9 साल में बिहार की विकास के लिए 6 लाख करोड़ का अनुदान और हस्तांतरण किया है। इसके अलावा 4 लाख 50 हजार करोड़ रुपये दिए हैं, जिनमें 2 नई वंदे भारत ट्रेन, 3 मेट्रो ट्रेन, 2584 करोड़ से 49 रेल्वे नए रेलवे स्टेशन, पटना हवाईअड्डा और गया के हवाईअड्डे का आधुनिकरण करने का काम श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।
श्री शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने 89 लाख किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। बिहार में 80 लाख से ज्यादा आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं, 1.3 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं, 1 करोड़ 80 लाख गरीबों को प्रतिव्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो अनाज दिया जा रहा है। कल ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऐलान किया है कि वे अगले और 5 साल तक गरीबों को और अनाज देने का काम करेंगे। बिहार में मोदी सरकार ने 23 लाख गरीबों को गैस का सिलिंडर दिया और 26 हजार गरीबों को घर देने का काम भी भाजपा की सरकार ने किया है।
अपने वक्तव्य का समापन करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने जनता को बताया कि ये I.N.D.I. अलायंस वाले नीतीश-लालू और कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण के काम को लटका के रखा था, परंतु हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने प्रभु श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन किया और अब 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है। उन्होंने बिहार वासियों से निवेदन करते हए सभी को 22 जनवरी को जब पूरे देश के मंदिरों में आरती होगी, तब वे भी उसमे शामिल होकर रामलला के विराजमान होने का स्वागत करें और उनकी आराधना करें