बॉलीवुड केसरी

31 साल बाद भगवान राम पर बनी ये एनीमे फिल्म भारत के सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Anjali Dahiya

एक ऐसी रामायण जिसे 31 साल पहले बनाया गया था. लेकिन सालों तक इसे रिलीज के लिए तरसना पड़ा. अब आखिरकार ये सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसका नाम है 'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम'. ये देश की पहली एनीमे एडेप्टेशन है, जिसे यूगो सको ने बनाया और कोइची सासाकी और राम मोहन ने डायरेक्ट किया है. अब इस फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें सामने आई है, चलिए बताते हैं.

  • एक ऐसी रामायण जिसे 31 साल पहले बनाया गया था. लेकिन सालों तक इसे रिलीज के लिए तरसना पड़ा
  • रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' फिल्म 1993 में पूरी हुई थी और इसने एनीमेशन की दुनिया को बदल दिया था

'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' फिल्म 1993 में पूरी हुई थी और इसने एनीमेशन की दुनिया को बदल दिया था. पहली बार भारतीय पौराणिक कथाओं को जापानी एनीमे के जरिए दुनिया भर के दर्शकों के सामने पेश किया जाना था, लेकिन भारत में विवाद के चलते तब इसे देश में रिलीज नहीं किया गया.