बता दें की आज है 9 सितंबर और आज है हमारे बॉलीवुड के खिलाडी कुमार का बर्थडे और ऐसे में एक्टर जा पहुंचे हैं मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल की शरण में उनका आर्शीवाद लेने। जी हां आज अक्षय कुमार का है जन्मदिन और ऐसे में अपना 56वां जन्मदिन मना रहे खिलाडी कुमार अपने पुरे परिवार के साथ उज्जैन के ज्योतिर्लिंग मंदिर में महाकाल से आर्शीवाद मांगते हुए नज़र आ रहे हैं। वहां उनके साथ भारतीय क्रिकेट खिलाडी शिखर धवन भी आये नज़र दोनों की महाकाल के मंदिर में सुबह की भस्म आरती में शामिल होने की वीडियोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म सौगंध से की थी जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और बॉलीवुड को 'खिलाड़ी' से ले कर 'एयरलिफ्ट' और 'रुस्तम' जैसी फिल्में दीं ,जिसमें 'रुस्तम' के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला।
आज अपने 56वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार अपने बेटे और परिवार के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में नज़र आए, जहां उन्हें भगवा रंग के कपड़ों में देखा गया, सर पर चन्दन और गले में महाकाल की माला लटकाये अक्षय भक्ति में लीन दिखे साथ ही उनके बेटे आरव भी उनके पीछे ही थे जिन्होंने सफ़ेद कुरता पहना हुआ था और अपने पापा की तरह की माथे पर महाकाल का चन्दन लगाया हुआ था। अक्षय के साथ ही वहां भारतीय क्रिकेट खिलाडी शिखर धवन भी दिखे जिन्होंने सफ़ेद कुरता पहना हुआ था और भक्ति में लीन नज़र आ रहे थे।
अक्षय ने आरती के बाद मंदिर से निकलते वक़्त मीडिया से की बातचीत, जिसमें उन्होंने कहा की ' देश बढ़ता रहे और बाबा का आशीर्वाद बना रहे और आगे कहा की महाकाल से उन्नति की कामना है और देश को और तरक्की पर ले जाने की प्रार्थना की। स्टार्स की भक्ति की वीडियोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिस पर अक्षय के फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं साथ ही बॉलीवुड से भी खिलाड़ी कुमार को सोशल मीडिया पर काफी शुभकामनाएं मिल रही है।