बॉलीवुड केसरी

कन्हैया कुमार के चुनाव लड़ने पर भिड़े अनुपम खेर और स्वरा भास्कर, छिड़ा ट्विटर युद्ध

anupam-kher-and-swara-bhaskar-fights-on-twitter on Kanhaiya Kumar इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता अनुपम खेर और स्वरा भास्कर के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली।

Desk Team

इस समय देश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान किया जा रहा है और इस चुनावी माहौल में पूरा देश राजनीति के रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है। आम आदमी हो या फिर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हर कोई राजनीति में पर अपनी राय दे रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता अनुपम खेर और स्वरा भास्कर के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली।

अनुपम खेर हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में रहे है और सोशल मीडिया पर अक्सर इन्हे सपोर्ट भी करते दिखते है। हाल ही में अनुपम खेर ने बेगूसराय सीट से प्रत्याशी निशाना साधते हुए ट्वीट किया। इसी ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने पलटवार किया।

दरअसल अनुपम खेर ने बेगूसराय के प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर तीखा तंज कस्ते हुए ट्वीट किया , " "सुना है टुकड़े टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगुसराय से इलेक्शन लड़ रहा है। जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा?" अनुपम खेर इससे पहले भी जेएनयु विवाद के दौरान कन्हैया कुमार की काफी आलोचना कर चुके है।

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर के ट्वीट को यूजर्स के बीच काफी सुर्खियां मिली और ये ट्वीट वायरल हो गया। इस ट्वीट पर जबरदस्त तरीके से लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे है। बहुत से लोग इस ट्वीट का समर्थन करते दिखे तो बहुत से लोगों ने इसका विरोध भी करते दिखाई दिए।

ट्विटर पर ये पोस्ट देखने के लिए क्लिक करेंhttps://twitter.com/AnupamPKher/status/1122454259646119942

इस ट्वीट के बाद अनुपम ने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा, " ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया था। लेकिन सारे टुकड़े टुकड़े गैंग वाले अपना अपना नक़ाब उतार कर अपनी बिलों से बाहर निकल आए। बेचारे।"

अनुपम खेर के इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर बिफर उठी और तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया , ", "सर मुझे लगता है कि आप भोपाल की बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर की बात कर रहें हैं! सही कहा- जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की.. वो भला भोपाल की या संसद की क्या होगी!!!!! जय हिंद!'

स्वरा भास्कर की तरह ही आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष ने भी अनुपम को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया , ""सुना है देश का एक "देशभक्त" FTII के ज़रिये देश की सेवा न कर, विदेशी सीरियल में पैसा/डालर कमाने चला गया है ? पैसा बड़ा या देश?"