शाहरुख खान की फिल्म डंकी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। ट्रेलर के बाद फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है, जो आते ही लोगों के दिलों को छू गया है।
1 दिसंबर को डंकी का दूसरा गाना 'निकले थे कभी हम घर से' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को सोनू निगम ने अपनी आजाव दी है। सोनू निगम की आवाज में जादू ही ऐसा है कि जो भी कोई सुनता है वह मदहोश हो जाता है। ऐसे में आप समझ ही सकते है कि ये गाना आपकों भी कितना मगन कर सकता है।
डंकी फिल्म की एक झलक ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया था। अब 'डंकी-ड्राप 3' से इसका दूसरा गाना 'निकले थे कभी हम घर से' जारी कर देने के बाद तो फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है। हालांकि ये गाना अभी लिरिक्स फॉर्म में है। लेकिन इसके बोल इतने कमाल है कि आपका भी दिल छू लेगें।
बता दें, ये गाना एक खूबसूरत कहानी को बुनता है और फिल्म में भावनाओं की एक परत जोड़ता है, जो चार दोस्तों की शानदार कहानी और उनकी विदेश तक पहुंचने की कोशिश को बयां करता है। ये गाना वतन की यादों की गहराईयों में समा जाता है, जिसे अपने देश से दूर होकर एक अच्छे भविष्य की खोज में निकलें हर एक शक्स द्वारा दिल की गहराई से महसूस किया जा सकता है।
बता दें कि इस फिल्म के साथ ही राजकुमार हिरानी और शाह रुख खान की जोड़ी पहली बार साथ आने वाली है, जिसे देखने के लिए फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले 'डंकी-ड्राप 2' से इसका पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज किया गया था।
शाह रुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा 'आज ऐसे ही दिल में आया ये गाना, तो आपके साथ शेयर कर रहा हूं। राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं। अपने ही कोई होंगे और ये गाना जो दोनों ने बनाया है, ये भी अपनों का ही है। अपने घर वालों का है, अपनी मिट्टी का है और अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है। हम सब कभी न कभी अपने घर से, गांव से, शहर से दूर निकल जाते हैं, जिंदगी बनाने के लिए, लेकिन दिल हमारा अपने घरों में ही रहता है, देश में ही रहता है'।
बता दें, डंकी फिल्म 22 दिसंबर को 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही तापसी पन्नु, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी और अनिल ग्रोवर नजर आएंगे। वहीं, इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।
मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'Bollywood Kesari' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।