जवान के रिलीज़ के साथ ही शाहरुख़ खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े ओपनर बन गए हैं। जी हां जवान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फिल्म बन गयी है जिसने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ की कमाई की है। बता दें की फिल्म ने अपने पहले दिन हिंदी भाषा में कुल 65 करोड़ की भारी कमाई की है, जबकि तेलुगु और तमिल में 5 – 5 करोड़ की कमाई की है। कुल मिला कर फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई की है। बता दें की शाहरुख़ की जवान अब तक की हिंदी फिल्मों में ऐसा करने वाली पहली फिल्म बन गयी है। इस कलेक्शन के साथ जवान ने पहले दिन ऑल ओवर वर्ल्ड में टोटल 120 करोड़ की कमाई कर ली है और इसी के साथ जवान ये आंकड़ा छूने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गयी है। बॉक्स ऑफिस पर आई जवान के इस तूफ़ान के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म ग़दर भी अपने आप को नहीं बचा पाई है, बता दें की जवान के रिलीज़ के साथ ही इसका असर बाकि फिल्मों पर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को थिएटर्स में जवान आने से बाद फिल्में जैसे ग़दर और ड्रीम गर्ल की कलेक्शन में भारी गिरावट आ गयी है।
सनी पाजी की 'गदर 2' ने गुरुवार को 1 करोड़, 50 लाख की कमाई की है। जो फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई है। दूसरी ओर 25 अगस्त को रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल 2' ने अपने 14वें दिन, गुरुवार को 1 करोड़ का कलेक्शन किया है।
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'कुशी' 1 सितंबर को रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ के साथ दमदार शुरुआत की लेकिन इसके बाद कलेक्शन लगातार नीचे आया है। फिल्म ने सातवें दिन गुरुवार को सिर्फ 50 लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म का 7 दिन में कुल कलेक्शन 41 करोड़, 30 लाख रहा है।
इन नंबर्स को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर जवान का जलवा लम्बा चलने वाला है। देखना होगा की फिल्म आनेवाले दिनों में क्या क्या रिकॉर्ड बनाती है।