बॉलीवुड केसरी

लता मंगेशकर ने पुलवामा शहीदों को अर्पित की श्रधांजलि, 1 करोड़ रूपए करेंगी दान !

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान के लिए भारतीय सेना को एक करोड़ रुपये दान करेंगी।

Desk Team

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान के लिए भारतीय सेना को एक करोड़ रुपये दान करेंगी। यह बात लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ ने एक बयान में कही।

जी हाँ पुलवामा शहीदों के परिजनों की मदद के लिए पूरा देश एक साथ है और कई बड़े सेलिब्रिटीज ने मदद के धनराशि भी दी है। अमिताभ बच्चन , सलमान खान , अक्षय कुमार, शिखर धवन, गौतम गंभीर जैसे कई नामी हस्तियों ने न सिर्फ शहीदों के परिवार के लिए मदद की है बल्कि सोशल ममीडिया पर लोगों से अनुरोध किया है की वो आगे आएं।

लता मंगेशकर का नाम भी अब शहीदों की मदद करने वालों की लिस्ट में जुड़ गया है और उन्होंने कहा है की हम अपने ऊपर इतने रूपए खर्च करते है तोहफे देते है पर इस वक्त शहीदों के परिवारों की मदद सबसे जरूरी है।

लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा , " जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूँ. इस हमले में जो हमारे वीर जवान शहीद हुए है उनको मैं श्रद्धांजली अर्पित करती हूँ. इन सभी वीरों के परिवारों के दुःख में मैं शामिल हूँ.

लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ ने घोषणा की कि दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट भी पांच लाख रुपये दान देगा। हृदयनाथ ने कहा, ''हम उन्हें सलाम करते हैं जो हमारे कल्याण के लिए सीमाओं पर खड़े होते हैं। यह हमारा विनम्र योगदान है।''

लता मंगेशकर द्वारा सहायता राशि चेक मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा जिसका आयोजन 24 अप्रैल को मुम्बई में शनमुखानंद हॉल में किया जाएगा।

गत 14 फरवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरा अपना वाहन सीआरपीएफ की बस से टकरा दिया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैशे मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। उक्त हमला सीआरपीएफ के 78 वाहनों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था जो जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।