साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी तमन्ना भाटिया मुसीबत में फंस गई हैं। साथ ही बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को भी महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है, यह मामला महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप्लीकेशन से संबंधित फेयरप्ले ऐप पर IPL मैच देखने का प्रमोशन करने से जुड़ा हुआ है। इस मामले में एक्ट्रेस को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है
तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें इस सिलसिले में 23 अप्रैल को एक्टर संजय दत्त को तलब किया गया था लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए थे। एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा था और कहा था कि वह उस तारीख पर भारत में नहीं थे।
दरासल ये सारा मामला फेयरप्ले ऐप पर अवैध आईपीएल स्ट्रीमिंग के मामले से जुडी हुई हैं ऐसे में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र की साइबर सेल ने महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोशन मामले को लेकर समन भेजा है। अब इस मामले में तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को साइबर ब्रांच में पेश होना होगा। महाराष्ट्र साइबर ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में एक्ट्रेस तमन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना से पहले इस मामले में सिंगर बादशाह और एक्टर संजय दत्त और जैकलीन फर्नांडीज के मैनेजरों के बयान दर्ज कर चुकी है। ये तीनों सेलेब्स फेयरप्ले ऐप का प्रमोशन करते नजर आए हैं
तमन्ना भाटिया से पहले इस मामले में अभिनेता संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था , लेकिन अभिनेता पेश नहीं हुए थे. हालांकि, संजय दत्त ने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा था. पेशी की तारीख में न पहुंतने को लेकर उन्होंने कहा था कि वह उस दिन भारत में नहीं बल्कि बाहर थे।