करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे फैशनेबल फिल्ममेकर माने जाते हैं. उनका अपना अलग ही सेंस और स्टाइल है, जो कई लोगों को इंस्पायर करता है. वह 51 साल के हो गए हैं और उनके दो बच्चे- यश और रूही भी हैं. लेकिन उनकी पर्सनैलिटी के आगे कई एक्टर्स भी फेल और ओल्ड नजर आते हैं. करण अपने चैट शो 'कोफी विद करण' और अन्य इवेंट्स और प्रोग्राम में ऑरिजनैलिटी पर जोर देते हैं. वह सच्चाई पर विश्वास करते हैं. अब उन्होंने एक क्रिप्टिक नोट लिखा है, जो फिलर्स और बोटोक्स और बाहरी खूबसूरती से जुड़ा है. करण जौहर का मानना है कि बाहरी खूबसूरती से कुछ नहीं होता. मेकअप लगाने से न तो उम्र घट जाती है और न ही बोटोक्स से खूबसूरत बढ़ती है. उन्होंने सर्जरी करवा करवा चेहरे को खूबसूरत बनाने वालों पर तंज कसा है. करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "फिलर्स लगा लो फुलफिलमेंट नहीं मिलती… "
करण जौहर ने आगे लिखा, "मेकअप लगा लो उमर है घटती, कर लो जितना भी बोटॉक्स, लगोगे जैसे मधुमक्खी ने काट लिया… नाक बदलने से गंध इत्र नहीं बनती, सर्जरी करवाने से एक्सटीरियर (चेहरा) बदल जाएगा… लेकिन मेरी जान… फितरत नहीं बदलती." करण के इस नोट ने लोगों कन्फ्यूज कर दिया है.
बात करें करण जौहर के वर्कफ्रंट की, तो उनके प्रोडक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'योद्धा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. करण को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना लीड और अहम रोल में थे. इसके अलावा, करण 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के तीसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं, जिसे ओटीटी के लिए बनाया जाएगा. इसका डायरेक्शन रीमा माया करेंगी.