बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने मंगलवार शाम को एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने पाकिस्तानी सिंगर – एक्टर अली जफर की क्लास लगाने में कोई कदर नहीं छोड़ी है। मंगलवार सुबह जिस तरह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकाने तबाह किये है उससे पूरा पाकिस्तान सन्न रह गया है।
इस हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है वहीँ दोनों देशों के बीच स्थिति लगातार खराब होने लगी है। सीमा पर दोनों सेनाएं एक दुसरे का जवाब दे रही है और सोशल मीडिया पर जुबानी जंग तेज हो गयी है।
परेश रावल ने अली जफ़र के पिछले ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा की भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर अब वो चुप क्यों है ! परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा है , "Now speechless!!!", अली जफ़र ने अब तक परेश रावल के ट्वीट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
आपको बात दें अली जफ़र ने बीते दिनों पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के स्पीच का समर्थन करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया था, " व्हाट अ स्पीच ", साथ ही उन्होंने भारत देश को टारगेट करते हुए कहा था की दिल के ईर्ष्या दूर करके पाकिस्तानी पीएम की स्पीच सुने , शांति मिलेगी।
बीते मंगलवार की तड़के सुबह इंडियन एयर फ़ोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट तक जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया था जिसके बाद से पाकिस्तान में टेंशन का माहौळ है और स्थिति ज्यादा खराब होने के आसार दिखाई दे रहे है।
वायुसेना द्वारा किया गया हवाई हमला पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में था, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कम से कम 40 जवान मारे गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 ने नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने और सुबह 3:15 के आसपास हमले शुरू किये थे।ये मिशन लगभग 21 मिनट तक चला था और सभी 12 विमान सुरक्षित वापस भारत लौट आये थे।