बॉलीवुड केसरी

Fawad Khan की फिल्म की Ranbir Kapoor ने की तारीफ, पाकिस्तानी एक्टर्स संग काम करने के बयान पर हुए ट्रोल

हाल ही में रणबीर कपूर रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे जहां उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की टीम को बधाई दी। बधाई देने के साथ उन्होंने पाकिस्तानी सितारों के साथ काम करने की इच्छा जताई।

Desk Team

रणबीर कपूर ने इन
साल कई माइनों में खूब सुर्खियों बटोरी। फिर चाहे वो आलिया भट्ट के साथ अपनी शादी के
लिए हो या फिर अपनी बेटी राहा के इस दुनिया में आने पर, लेकिन इसके साथ ही रणबीर कपूर
का नाम कई बयानों के कारण भी काफी चर्चा में रहा। पहली भी रणबीर कपूर ने कई बयान देकर
खुद के लिए ही मुसीबत खड़ी की है और अब एक बार फिर से उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म
और एक्टर्स को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर
ट्रोल किया जा रहा है।

बता दें कि हाल
ही में रणबीर कपूर रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे जहां उन्होंने पाकिस्तानी
एक्टर फवाद खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म
'द लीजेंड ऑफ मौला
जट्ट
' की टीम को बधाई दी। बधाई देने के साथ उन्होंने
पाकिस्तानी सितारों के साथ काम करने की इच्छा जताई। दरअसल, इंवेंट के दौरान रणबीर
कपूर से जब पूछा कि क्या वो किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करना चाहेंगे, तो इस पर
उन्होंने जवाब देते हुए कहा
, 'कला की कोई सीमा
नहीं होती और मैं बिल्कुल काम करना चाहूंगा पाकिस्तानी
'

अब रणबीर कपूर ने
तो भले ही पाकिस्तानी फिल्मों में पाकिस्तानी सितारों के साथ काम करने का बात कही
हो, लेकिन उनके इस बयान पर अब भारत में विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है। एक यूजर ने
लिखा-
'अगर आपको पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी है तो आप
वहां क्यों नहीं चले जाते हैं। हमें अपने देश में ऐसे लोग नहीं चाहिए।
'

आपको बता दें कि कुछ
दिनों पहले ही पाकिस्तानी फिल्म
'द लीजेंड ऑफ मौला
जट्ट
' के भारत में रिलीज होने की बात पर भी विवाद
होता नजर आ रहा था। मनसे के एक नेता का कहना था कि वो किसी भी कीमत पर इस फिल्म को
भारत में रिलीज नहीं होने देंगे। साथ ही कहा था कि जिन्हें भी फिल्म या फिल्म के
लीड एक्टर फवाद खान से हमदर्दी है वो पाकिस्तान जाकर फिल्म देख सकते हैं। बता दें
कि
'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तान की अब
तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने के कारण सुर्खियों में बनी हुई है।  

इसके साथ ही आपको बता दें कि रणबीर कपूर और फवाद खान इससे पहले साल 2016 में
रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म
'ऐ दिल है मुश्किल' में साथ काम कर चुके है। उसके बाद से तमाम पाकिस्तानी
कलाकारों के भारत में बैन होने के कारण फवाद को किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखा
गया, लेकिन अब पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की बात पर रणबीर कपूर ट्रोलर्स के
निशाने पर आ गए है।