बॉलीवुड केसरी

इस पंजाबी सिंगर का हाथ पकड़े सिद्धार्थ निगम के बर्थडे पार्टी में पहुंची Shehnaz Gill, यहां देखें वीडियो

अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन इस वीडियो में शहनाज किसी मिस्ट्री बॉय के साथ हाथ पकड़े पार्टी में जा रही है। आइए जानते हैं कौन है शहनाज का मिस्ट्री बॉय..?

Desk Team

पंजाब की कटरीना
कैफ यानि की शहनाज गिल इन दिनों खूब सुर्खियों में है। एक्ट्रेस अपनी बॉलीवुड
डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच शहनाज की कुछ वीडियोज सोशल मीडिया
पर जमकर वायरल हो रही थी। वीडियो में शहनाज पैपराजी के सवालों का रुखेपन से जवाब
देती नजर आई थी। जिसके बाद एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया। अब सोशल मीडिया पर एक
और वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन इस वीडियो में शहनाज किसी मिस्ट्री बॉय के साथ
हाथ पकड़े पार्टी में जा रही है। आइए जानते हैं कौन है शहनाज का मिस्ट्री बॉय..
?

पिछले दो सालों
में अपने फैशन गेम को शहनाज गिल ने को काफी अच्छा किया है। बिग बॉस
13 से उन्हें पहचान मिली। इस सीजन में उनकी और
सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। सोशल मीडिया पर
शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शहनाज अपने को-स्टार
सिद्धार्थ निगम की बर्थडे पार्टी में जाते हुए स्पाट की गई। पार्टी में शहनाज काफी
स्टाइलिश अवतार में दिखाई दी थी। अब यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से
वायरल हो रहा है।

वैसे तो शहनाज के
सभी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती है। फैंस के बीच एक्ट्रेस का काफी क्रेज
है। लेकिन सिद्धार्थ की पार्टी से इस वीडियो का वायरल होने की वजह है शहनाज के साथ
मिस्ट्री बॉय का दिखना है। आपको बता दें कि ये मिस्ट्री बॉय कोई और नहीं बल्कि
पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल है। जी, हां वीडियो में शहनाज को जस्सी गिल का
हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है। दोनों को एक साथ पार्टी में जाते देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि जस्सी
और शहनाज एक साथ एक एल्बम में काम कर चुके हैं। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को
अच्छी लगती है। 

वहीं, शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द सलमान
खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी। इसके साथ ही ये भी बता दें
कि शहनाज इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। वहीं, इस फिल्म के अलावा
शहनाज के पास 3 और बॉलीवुड प्रोजेक्स हैं।