बॉलीवुड केसरी

Slumdog Millionaire फेम देव पटेल ने अनजान शख्स की बचाई जान, सोशल मी़डिया यूजर्स ने बताया रियल हीरो

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसी फिल्मों में नजर आए देव पटेल एक अजनबी को बचाने के लिए जिस कदर अपनी जान पर खेल गए और चाकूबाजी रोकने की कोशिश की, अभिनेका की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

Desk Team

स्लमडॉग मिलियनेयर फेम देव पटेल अचानक से सुर्खियों में आ
गए है। भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल सोशल मीडिया पर हीरो बन गए है। देव
ने कुछ ऐसा काम किया है जिसके बाद लोग उन्हें रियल लाइफ हीरो बता रहे है। इतना ही
नहीं इस वक्त हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है।

वैसे तो हम फिल्मों में
हीरो को दूसरों की जान बचाते देखते है लेकिन देव पटेल ने असल जिंदगी में एक अजनबी
शख्स के लिए अपनी जान खतरें में डालकर उसकी जान बचाकर लोगों के बीच मानवता की नई
मिसाल पेश की है जिस वजह से लोग उन्हें असल हीरो बता रहे हैं।

दरअसल, अभिनेता देव पटेल ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में रहते
हैं जहां वह 2 अगस्त को अपने कुछ दोस्तों के साथ सामान लेने एक जनरल स्टोर में गए
थे। तभी वहां पास में एक कपल लड़ रहा था, उनके बीच लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि
दोनों के बीच चाकूबाजी शुरु हो गई और महिला ने पुरुष के सीने पर चाकू मार दिया। ये
सब देखते ही देव और उनके दोस्त तुरंत उस कपल के बीच लड़ाई में कूद पड़े।

अभिनेता देव पटेल ने अपनी जान खतरे में डालकर उस आदमी को
बचाया और तब तक उस शख्श के साथ रहे जब तक की वहां पर पुलिस नहीं आ गई। देव पटेल का
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देव पुलिसवालों से बात करते
दिखाई दे रहे हैं। वहीं  
सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

वीडियो के सामने आने के बाद लोग एक्टर की हिम्मत की दाद दे
रहे है तो कोई उन्हें रियल हीरो बता रहा है।  खबरों के मुताबिक घायल शख्स को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है,
पुलिस ने देव से इस मामले पूछताछ भी की। फिलहाल घायल शख्स की हालत ठीक बताई जा रही
है। इस मामले में पुलिस ने 34 साल की एक महिला को गिरफ्तार भी कर लिया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो देव पटेल की तो उन्होंने फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस
फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इस फिल्म बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने
भी अहम रोल निभाया था। वहीं देव पटेल अब
'मंकी मैन'
में नजर
आएंगे
, जिसे उन्होंने डायरेक्ट भी
किया है।