बॉलीवुड केसरी

90 के दशक में 1 करोड़ फीस लेने वाली श्रीदेवी थी 3 बंगले और 7 कारों की मालकिन

आज हम आपको बता रहे है की दिवंगत श्रीदेवी की लाइफ स्टाइल और उनकी संपत्ति के बारे में जिसे छोड़कर श्रीदेवी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गयी ।

Desk Team

बॉलीवुड की महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन को एक साल हो चुका है पर उनका स्टारडम आज भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है। आज उन्हें उनकी पुण्यतिथि पर फैंस ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और परिवार – करीबियों ने भी उनकी याद में पोस्ट शेयर किये।

90 के दशक में श्रीदेवी का नाम का डंका पूरे बॉलीवुड में बजता था और वो एकलौती ऐसी अभिनेत्री थी जिन्होंने अमिताभ बच्चन के जितनी फीस की डिमांड की थी। जब उनका करियर बुलंदियों पर था उनके साथ के एक्टर तक खुद को इनसिक्योर फील करते थे।

श्रीदेवी जितनी बड़ी अभिनेत्री थी उनकी लाइफस्टाइल भी उतनी की आलिशान और चमक दमक वाली थी और आज हम आपको बता रहे है की दिवंगत श्रीदेवी की लाइफ स्टाइल और उनकी संपत्ति के बारे में जिसे छोड़कर श्रीदेवी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गयी ।

श्रीदेवी की कुल संपत्ति की बात की जाये तो दिवंगत अभिनेत्री करीब 247 करोड़ रुपए की मालकिन थीं। श्रीदेवी के नाम 3 आलिशान घर थे जिनकी कीमत करीब 62 करोड़ बताई जाती है।

श्रीदेवी के पास ऑडी, पोर्श सयेन, मसारेती और बेंटले समेत 7 लग्जरी कारें थी जिसमे से पोर्श सयेन उनकी फेवरेट कार थी। उनकी गाड़ियों की कुल कीमत करीब 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की थी।

श्रीदेवी बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भले की बेहद काम कर रही थी पर वो अपने निधन से पहले चिंग्स चाइनीज, लक्स और तनिष्क जैसे ब्रांड्स की ब्रांड एंबेस्डर भी थी। श्रीदेवी का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसने सलमान खान की वांटेड, मिलेंगे-मिलेंगे और नो एंट्री जैसी फिल्में बनायीं हैं।

श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थी और 90 के दशक में ही उनकी फीस 1 करोड़ थी जबकि उनके समकक्ष सितारों को 20 से करीब 30 लाख रुपए मिलते थे।

वह 1985 से 1992 तक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन थी। वह 90 के दशक में भी 1 करोड़ फीस की डिमांड करती थीं जब बाकी दूसरे स्टार्स को 20 से करीब 30 लाख रुपए मिलते थे।

खुद को फिट और मेन्टेन रखने की शौक़ीन श्रीदेवी महंगे कॉस्मेटिक, जूते, शेड्स, चप्पल, क्लैचिज जैसी कई तरह की एक्सेसरिज बेहद पसंद करती थी। साथ ही उन्हें डिज़ाइनर कपड़ों का भी बेहद शौक था।

बोनी कपूर से शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था और साल 2012 में आई इंल्गिश विंग्लिश से कमबैक किया। कमबैक के बाद वो दुबारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हो गयी थी और एक फिल्म के लिए 3.5 से 5 करोड़ रु. चार्ज मिल रहा था।

श्रीदेवी के इस बात से लगाया जा सकता है की जब 90 के दशक विमेन ओरियंटेड फिल्में बनती तक नहीं थी तब उन्हें लेकर 'नगीना', 'चांदनी', 'लम्हे' और 'चालबाज' जैसी फ़िल्में की जिससे उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनायीं।