एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद, अभिनेता Mohanlal ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपों को लेकर हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर पहली बार बात की है। उन्होंने कहा है कि वह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी पावर ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं और वो ऐसे किसी ग्रुप के बारे में भी नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि मलयालम सिनेमा एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है जहां हजारों लोग काम करते हैं। हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मोहनलाल ने 27 अगस्त को AMMA के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था।