बॉलीवुड केसरी

आज दोपहर आएगा ‘Animal’ का धमाकेदार ट्रेलर, फास्टेस्ट वन मिलियन लाइक्स का रिकॉर्ड टूटने के आसार

Anjali Dahiya

Animal Movie Trailer:  Ranbir Kapoor, Rashmika Mandanna, Bobby Deol, Anil Kapoor, और Prem Chopra अभिनीत फिल्म 'Animal' का ट्रेलर गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब यूट्यूब पर रिलीज होगा। इससे पहले फिल्म के सितारे देश की राजधानी दिल्ली में एक भव्य समारोह में अपने प्रशंसकों और दिल्ली की मीडिया से रूबरूब होंगे। लेकिन, मुंबई की फिल्म मीडिया को ये ट्रेलर बुधवार की शाम ही दिखा दिया गया। फिल्म का 'ट्रेलर' ऐसा है कि इसके फास्टेस्ट वन मिलियन लाइक्स का नया रिकॉर्ड बना देने के पूरे आसार है। ट्रेलर में रणबीर कपूर का अभिनय फिल्म 'संजू' से भी शानदार है।

  • Ranbir Kapoor, Rashmika Mandanna, अभिनीत फिल्म 'Animal' का ट्रेलर गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब यूट्यूब पर रिलीज होगा
  • ट्रेलर में रणबीर कपूर का अभिनय फिल्म 'संजू' से भी शानदार है
  • फिल्म 'Animal' के निर्देशक Sandeep Reddy Vanga की छवि हिंदी सिनेमा में फिल्म 'कबीर सिंह' से एक ऐसे निर्देशक की बनी है
  • फिल्म 'Animal' के ट्रेलर में रणबीर कपूर के कम से कम छह गेट अप दिखाई देते हैं

फिल्म 'Animal' के निर्देशक Sandeep Reddy Vanga  की छवि हिंदी सिनेमा में फिल्म 'कबीर सिंह' से एक ऐसे निर्देशक की बनी है जो इंसान के भीतर छुपी  इच्छाओं को बेरोकटोक परदे पर पेश करने में महारत रखता है। पिछला बार संदीप ने शाहिद कपूर को हिंदी सिनेमा के हाशिये से निकालकर फिर से सुपरस्टार बना दिया था। इस बार पहले से हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणबीर कपूर की इमेज को ये फिल्म कहीं और ले जाने वाली दिख रही है।

टी सीरीज के प्रिव्यू थियेटर में फिल्म Animal का ट्रेलर देखने के लिए मुंबई के करीब करीब सारे फिल्म संपादक और पत्रकार मौजूद रहे। सबने बारी बारी से ट्रेलर देखा और इन सबकी प्रतिक्रिया जानने के लिए रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और Sandeep Reddy Vanga खुद मौजूद रहे। सबके ट्रेलर देख लेने के बाद एक खास प्रिव्यू उन सारे फोटोग्राफर्स के लिए भी हुआ जो पूरी मुंबई में दिन रात भागदौड़ करके फिल्मी सितारों के फोटो खींचते और वीडियो बनाते रहते हैं। इस शो के बाद रणबीर कपूर वहीं जमीन पर बैठ गए और इन लोगों के साथ उन्होंने एक ग्रुप फोटो भी खिंचाई।

फिल्म 'Animal' के ट्रेलर में रणबीर कपूर के कम से कम छह गेट अप दिखाई देते हैं। उनका किरदार बचपन से शुरू होकर किशोरावस्था, जवानी और प्रौढ़ता तक आता है। और, अपने हर गेटअप में वह अपने करिश्माई अंदाज का जादू चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। देश में किसी भी भाषा में बनी फिल्म के ट्रेलर को सबसे तेज 10 लाख लाइक्स मिलने का रिकॉर्ड अभी तक 21 मिनट का है जो हालिया रिलीज फिल्म 'लियो' ने बनाया था। फिल्म 'एनिमल' की जैसी हाइप युवाओं के बीच है, उसे देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये रिकॉर्ड फिल्म का ट्रेलर पहले 10 मिनट में ही तोड़ सकता है।

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'Bollywood Kesariको अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।