बॉलीवुड केसरी

Children’s Day पर बच्चों के साथ देखें ये बेहतरीन फिल्में, यहां मिलेगी अवेलेबल

Ritika Jangid
आज देशभर में चिल्ड्रन्स डे मनाया जा रहा है, ऐसे में आप अगर आप बच्चों को जिंदगी को समझाना चाहते तो उन्हें बॉलीवुड की ये फिल्में जरुर दिखाएं।
2007 में आई 'तारें जमीन पर' हर पैरेंट्स को अपन बच्चों के साथ देखनी चाहिए। ये फिल्म बताती है कि हर बच्चा स्पेशल होता है। आप ये फिल्म ओटीटी प्लटफॉर्म हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देख सकत है।
1983 में आई 'मासूम' भी बच्चों से जुड़े एक इमोशनल सब्जेक्ट पर बनाई गई है। ये फिल्म जी 5 और यूट्यूब पर अवेलेबल है।
2011 में 'आई एम कलाम शानदार' फिल्म बच्चों को इंस्पायर करती है। फिल्म में एक बच्चे की कहानी है कि पढ़-लिखकर अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहता है। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते है।
'स्टैनली का डब्बा'फिल्म आपको एंटरटेन तो करेगी ही साथ ही इमोशनल भी करेगी। फिल्म मे एक बच्चा है जो अपना लंच नहीं लाता लेकिन अपने दोस्त का टिफिन साफ कर जाता है। ये फिल्म हॉटस्टार, ऐपल टीवी और यूट्यूब पर अवेलेबल है।
'चिल्लर पार्टी' फिल्म अनाथ बच्चों के एक ग्रुप के ईर्द-गिर्द घूमती है। आप इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।