बॉलीवुड केसरी

क्यों म्यूजिक इंडस्ट्री छोड़ Kumar Sanu ने ज्वाइन की थी पॉलिटिक्स, पंजाब केसरी के साथ कुमार सानू का Exclusive Interview

Arpita Singh

Kumar Sanu: बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार जिन्हें हम सुरों के बादशाह कहते है। हिंदी सिनेमा के जानेमाने बैक्ग्राउंड सिंगर जो सुरों के सौदागर है। जी हां हम बात कर रहे हैं नब्बे के दशक के सबसे मशहूर सिंगर कुमार सानू की। कलाकार और किस्से में कुमार सानू से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सो के बारे में जानेंगे।90 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट गाने गा चुके कुमार सानू आज भी अपनी सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में कुमार सानू ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और सिंगिंग करियर पर पंजाब केसरी से कुछ बातें शेयर कीं।

Highlights

  • बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार जिन्हें हम सुरों के बादशाह कहते है।
  • 90 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट गाने गा चुके कुमार सानू आज भी अपनी सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं।
  • कुमार सानू ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और सिंगिंग करियर पर पंजाब केसरी से कुछ बातें शेयर कीं

कुमार सानु  : 90 के दशक के सुपरस्टार सिंगर

नब्बे के दशक के सबसे मशहूर सिंगर केदारनाथ भट्टाचार्य उर्फ Kumar Sanu ने फिल्मी दुनिया में उनके दो अनोखे रि‍कॉर्ड हैं। पहला तो ये की उन्होने लगातार पांच साल फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने किया और दूसरा ये की कुमार सानू ने एक ही दिन में 28 गाने रि‍कॉर्ड किए है।

कैसी थी कुमार सानु की जर्नी

इस पर सानु दा ने कहा कि, "मेरी जर्नी अभी तक बहुत अच्छी रही है, इंडस्ट्री में सभी लोग बहुत रिस्पेक्ट करते हैं, पर सबसे बड़ी बात ये है कि लोग रिस्पेक्ट तो देते हैं, प्यार देते हैं, मेरा गाना भी सुनते हैं।

कुमार सानु की लाइफ में उनके लिए कौन इंस्पिरेशनल था?

किशोर कुमार के फैंस की कोई कमी नहीं है पर किशोर कुमार के ऐसे फैन बहुत कम हैं जो किशोर कुमार के संगीत के रास्ते पर चलते हों। उन्हीं में से एक है कुमार सानू जो किशोर कुमार को अपना आर्दश मानते हैं और उन्हीं के रास्ते पर चलकर अपनी संगीत की कला को जारी रखे हुए है। आपको बता दें, कुमार सानू उनकी आवाज में ही कार्यक्रमों में गीत गाया करते थे।

सिंगिंग करियर को छोड़कर पॉलिटिक्स जॉइन की लेकिन फिर उसे भी छोड़ दिया, आखिर क्यों?

उन्होनें बताया कि 'पॉलिटिक्स में जाना उनके लिए आसान नहीं था और वो एक पॉलिटिकल पार्टी का हिस्सा भी रहे, उन्होनें आगे कहा कि, भगवान ने गले मे सुरीली आवाज दी है, मैं उससे खुश हूं। लेकिन जब मैं वहां गया तो तो पता चला कि ये तो खेल है और वो मुझसे नहीं हो पाता तो मैंने इसलिए छोड़ दिया।'