व्यापार

फिर बढ़ी Gold की कीमत , 74 हजार के पार पहुंचा दाम

Aastha Paswan

Gold Price: भारत में सोने के दाम में दिन पर दिन उछाल देखने को मिला है। हाल ही में सोने के दाम आसमान छू रहा है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) के मुताबिक, मंगलवार (21 मई) को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव बढ़कर 74,220 रुपये हो गया है।

Highlights

  • फिर बढ़े सोने के भाव
  • 74 हजार से पार हुआ दाम
  • 17 मई को सोना 73,383 रुपये थी कीमत

गोल्ड की कीमतों में आया उछाल

हाल के दिनों में सोने की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिली है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की जानकारी द्वारा, आज यानि मंगलवार (21 मई) को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव बढ़कर 74,220 रुपये हो गया है। इससे पहले के ट्रेडिंग सेशन 17 मई को सोना 73,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। ऐसे में ज्यादातर निवेशक यह जानना चाहते हैं कि आखिर सोने की कीमतों में तेजी कब तक रहेगी और यह कहां तक जा सकता है।

ब्रोकरेज फर्म एमके वेल्थ मैनेजमेंट की ओर से सोने की कीमतों को लेकर रिपोर्ट निकाली गई है. इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "सोने की कीमतें उच्च स्तर पर तभी तक बनी रह सकती हैं, जब अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की जाए और दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले डॉलर कमजोर हो."

2,370 डॉलर से लेकर 2,390 के डॉलर स्तर

ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि मध्य-पूर्व में हालात खराब होने से ग्लोबल लेवल पर सोने के दाम में 2,050 डॉलर प्रति औंस से बढ़ने शुरू हुए थे और अब 2,390 डॉलर तक पहुंच गए हैं। लेकिन, ग्लोबल लेवल पर हालात सुधर गए हैं। ऐसे में सोना 2,370 डॉलर से लेकर 2,390 के डॉलर स्तर पर रह सकता है।

ऊपरी स्तरों पर रह सकती हैं सोने की कीमत

रिपोर्ट में सोने की गिरावट पर कहा गया कि केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार की जा रही खरीदारी और मजबूत रिटेल मांग के चलते सोने की कीमत ऊपरी स्तरों पर रह सकती हैं।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।