व्यापार

सावन में महंगा हुआ सोना, चांदी ने गिराए दाम

Aastha Paswan

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 5 अगस्त 2024 सावन के तीसरे सोमवार के दिन सोने का भाव महंगा हो गया है और चांदी सस्ती हुई है। दस ग्राम सोना महंगा होकर 72,800 रुपये का हो गया है। एक किलो चांदी 84,200 रुपये में बिक रही है।

सोने के बढ़े भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को सोने का भाव 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत में 1300 रुपये की गिरावट

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि इसके उलट चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और इसकी कीमत 1,300 रुपये लुढ़ककर 84,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इसका पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना पिछले बंद से 8.70 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,461.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। न्यूयॉर्क में चांदी भी गिरावट के साथ 27.47 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "कॉमेक्स में उतार-चढ़ाव भरा सत्र रहा, जिसमें तेज गिरावट आई, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ, क्योंकि व्यापारियों ने भारी स्टॉक बिकवाली और पश्चिम एशिया में बढ़ते टेंशन का अनुमान लगाया।"

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।