व्यापार

नवरात्रि के पहले दिन Gold ने तोड़ा रिकॉर्ड, 71,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ सोना

Aastha Paswan

Gold Price Today: नवरात्रि के पहले दिन गोल्ड ने फिर से पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत में भी उछाल देखने मिल रहै है। आगे डिटेल में पढ़िए कितनी हो गई है कीमत।

Highlights

  • नवरात्रि के पहले दि महंगा हुआ सोना
  • ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई कीमत
  • 71,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ सोना

सोने के दाम में उछाल

ग्लोबल मार्केट के साथ- साथ भारत में भी गोल्ड और सिल्वर की कीमत बढ़ गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। जून फ्यूचर में गोल्ड ने (Gold Price) 71,150 रुपए प्रति 10 ग्राम का नया स्तर छुआ है। इसके अलावा आज चांदी भी महंगी हो गई। एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाली चांदी (Silver Price) 0.23 फीसदी बढ़कर 82060 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो यहां भी मंगलवार को सोने की कीमतें बढ़ी हैं. यह पिछले सत्र के रिकॉर्ड शिखर के करीब है. स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर 2,343.76 डॉलर प्रति औंस पर था. COMEX पर गोल्ड 0.61 फीसदी बढ़कर 2365.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस दौरान चांदी की कीमत बढ़कर 28.035 डॉलर पर आ गई।

सोना खरीदते समय लगती है ये कॉस्ट

भारत में सोने की कीमत में ज्वैलरी बनाने की लागत, टैक्स और सभी तरह के शुल्क शामिल होते हैं। जब ग्राहक गोल्ड की कीमत चुकाते हैं तो इसमें ये सभी कॉस्ट शामिल होते हैं।

महंगाई के आंकड़ों पर रखी नजर

मालूम हो कि गोल्ड को मजबूत केंद्रीय बैंक की खरीदारी का समर्थन मिला। निवेशकों ने लेटेस्ट संकेतों के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक के मिनट और महंगाई के आंकड़ों पर नजर रखी।

सेंट्रल एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने की वजह से गोल्ड की कीमत पर असर पड़ा है। मजबूत सेफ हेवन मांग की वजह से भी सोने की कीमत बढ़ रही है।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।