व्यापार

Gold Silver Price Today: सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 500 रुपये तेज

Desk Team

Gold Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

Highlights Points

  • पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोने की कीमत 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी।
  • चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 79,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
  • वैश्विक बाजारों में सोना मजबूती के साथ 2,042 डॉलर प्रति औंस और चांदी मजबूती दर्शाता 25.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।
  • कॉमेक्स (जिंस बाजार) पर हाजिर सोना 2,042 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से दो अमेरिकी डॉलर अधिक है।
  • एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारियों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व फिर से ब्याज दर नहीं बढ़ाएगा और संभावित रूप से वर्ष 2024 की पहली छमाही में मौद्रिक नीति में ढील देगा। इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिलता रहेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।