Sensex Share Price : अमेरिका में ब्याज दरें स्थिर रहने से वहां के बाजार में रिकॉर्ड तेजी दर्ज हुई थी। इसका असर भारत में भी दिखा और यहां के बाजार भी बंपर तेजी के साथ खुले। सभी प्रमुख इंडेक्स में भारी उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 560 अंक या 0.8% की बढ़त के साथ 70,150 पर खुला। निफ्टी भी 180 अंक या 0.8% की बढ़त के साथ 21,100 पर खुला। बैंक निफ्टी ने भी नई ऊंचाई हासिल की। यह 620 अंक या 1.3% की बढ़त के साथ 47,700 पर खुला। निफ्टी के सभी 50 शेयरों में तेजी रही। एचसीएल टेक सबसे ज्यादा 2.7% चढ़ा। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और विप्रो भी 2% से ज्यादा चढ़े। आईटी सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। यह 2% से ज्यादा चढ़ा। बाजार की प्री-ओपनिंग में ही बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर आ चुके थे। मिडकैप इंडेक्स पहली बार 45,000 के पार निकल गया।
बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है। बैंक निफ्टी 626 अंक या 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 47,718 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 50 शेयरों में तेजी है। टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक 2.74 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.45 फीसदी, इंफोसिस 1.93 फीसदी और विप्रो 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बाजार खुलने के तुरंत बाद निफ्टी के 50 के 50 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक 2.74% उछला है और टेक महिंद्रा 2.45% की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा था. इंफोसिस में 1.93% की बढ़त देखी जा रही है और विप्रो 1.89% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
भारतीय शेयर बाजार आज जबरदस्त तेजी के साथ खुले हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले से यूएस मार्केट में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है। इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स 561 अंक या 0.81% की तेजी के साथ 70,146 पर खुला है। वहीं निफ्टी 184 अंक या 0.88% की बढ़त के साथ 21,110 पर खुला है। Bank Nifty में 626 अंक या 1.33% की तेजी के साथ 47,718 पर खुला है. निफ्टी के 50 के 50 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। आईटी सेक्टर में 3% तक की तेजी देखी जा रही है। आईटी इंडेक्स 2% ऊपर 33,713 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स पहली बार 45,000 के पार निकल गया है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 405 अंकों या 0.90% की शानदार तेजी के लेवल पर जा पहुंचा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।