Loan EMI: बैक ने लोन लेने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर का ऐलान किया है। बता दें, आपके लिए लोन की EMI अब कम हो जाएगी। जानिए कितना और कब से शुरू होंगे ये नए नियम।
बैंक ने लोन के ग्राहकों के लिए बड़ा एलान किया है। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड उधार दर यानी MCLR में बदलाव कर दिया है, जिससे आपको लोन की ब्याज दर कम हो जाएगी। आगे जानिए कि कौन से बैंक ने कब से और कितनी कटौती की है।
हम बात कर रहे हैं HDFC Bank की। HDFC Bank ने 2 साल की अवधि पर उधार दर में 5 आधार अंक की कटौती की है, जिससे यह 9.35 फीसदी से घटकर 9.30 फीसदी हो गई है। हालांकि, बाकी अवधियों के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आगे ये भी जानिए कि इसका आपके लोन पर क्या असर पड़ेगा।
ये नई दरें 7 जून 2024 से ही लागू हो गई हैं। बैंक का बेंचमार्क MCLR अब अलग-अलग अवधि के लिए 8.95 फीसदी से 9.35 फीसदी के बीच है. आगे जानिए कि कौन सी अवधि की कितनी दर है। HDFC Bank का ओवरनाइट एमसीएलआर 8.95 फीसदी, 1 महीने का 9 फीसदी, 3 महीने का 9.15 फीसदी और 6 महीने का एमसीएलआर 9.30 फीसदी है।
1 साल की एमसीएलआर अब भी 9.30 फीसदी है, वहीं 2 साल की एमसीएलआर को भी अब 9.30 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा प्राइवेट बैंक ने 3 साल की दर 9.35 फीसदी पर रखी हुई है।
एमसीएलआर वह न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर एक बैंक उधार दे सकता है. इसकी गणना विभिन्न कारकों जैसे फंड की सीमांत लागत, परिचालन लागत और कार्यकाल प्रीमियम के आधार पर की जाती है। कम एमसीएलआर का मतलब है कि ईएमआई या लोन की अवधि में गिरावट आएगी। हालांकि, प्रभाव तत्काल नहीं है।
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं