व्यापार

पोस्ट ऑफिस मासिक बचत योजना: निवेश का आकर्षक विकल्प

Desk Team

पोस्ट ऑफिस एक नई स्कीम लेकर आया है। जो लोगों के लिए बेहद लाभदायक हो सकती है, क्योंकि हर कोई अपनी कमाई से कुछ न कुछ बचत करता है और उसे कही ऐसे जगह इन्वेस्ट करना चाहता है जिससे उन्हें अच्छा मुनफा तो मिले ही बल्कि आने वाले समय में income स्रोत भी हो जाए , ताकि रिटायरमेंट के बाद पैसे की चिंता न रहे , इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स (Post Office Schemes) लोगों में बेहद लोकप्रिय हैं। इनमें शामिल Post Office Monthly Income Scheme में हर महीने निवेश करने से 9000 रुपए आपको मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस स्कीम, सुरक्षित निवेश का जरिया

सुरक्षित निवेश के मामले में पोस्ट ऑफिस की स्कीम को लोग काफी पसंद करते हैं , साथ ही साथ बहतरीन विकल्प भी माना जाता है। पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम की बात की जाए, तो इस योजना में निवेश करने के बाद हर महीने 9000 की राशि आपको प्राप्त हो सकती है और आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। इसके साथ पोस्ट ऑफिस स्कीमों में हर आयु के व्यक्ति के लिए योजनाएं उपलब्ध है ,यानी की बच्चो से लेकर बड़ो तक सबके लिए योजनाएं शामिल है। ब्याज के मामले में भी ये योजनाएं आम लोगों के लिए लाभदायक हो सकती हैं।

लाभ उठाने के लिए 5 साल करना होगा निवेश

इस योजना के तहत पैसे सुरक्षित रहते है और इसी के साथ ब्याज भी बैंको के मुकाबले ज्यादा मिलता हैं। इस योजना में 1000 से लेकर 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना में जॉइट अकाउंट करने की भी योजना है, अगर जॉइंट अकाउंट खुलवाते है, तो अधिकतम राशि 15 लाख तक की जामा की जा सकती हैं। जॉइंट खाते में अधितम तीन लोग योजना का लाभ उठा सकते हैं।

निवेश में मिलेगा 7.4 फीसदी दर का ब्याज

पास्ट ऑफिस की मंथली सेविंग का फ़ायदा खासकर वह लोग उठा सकते हैं। जो रिटायरमेंट के बाद अपनी इनकम सुरक्षित करना चाहते है। इस स्कीम में निवेश के बाद सरकार की और इस सेविंग स्कीम में 7.4 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दी जाती है। स्कीम के तहत इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले इस सालाना ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है और इसके बाद यह अमाउंट आपको हर महीने मिल सकता है। अगर आप पैसा हर महीने निकालना चाहते तो ये राशि आपके पीएसटी ऑफिस सेविंग स्कीम अकाउंट में जमा हो जाएगी और मूलधन के साथ इस राशि को भी जोड़ कर ब्याज मिलता हैं।