व्यापार

Reliance ने टीसीएस को फिर पीछे छोड़ा

Reliance और टीसीएस में दौड़ छिड़ी हुई है। 16 अगस्त को टीसीएस ने रिलायंस को पीछे छोड़ा था। वहीं 14 अगस्त को रिलायंस ने टीसीएस को पछाड़ा था।

Desk Team

नई दिल्ली : Reliance इंडस्ट्रीज ने बाजार पूंजीकरण के मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को फिर पीछे छोड़ दिया है। बंबई शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 7,82,636.38 करोड़ रुपये रहा। वहीं टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,69,696.75 करोड़ रुपये पर था।

Reliance इंडस्ट्रीज का शेयर 1,206.50 रुपये पर खुलने के बाद 52 सप्ताह के उच्चस्तर 1,238.05 रुपये तक गया। कारोबार बंद होने के समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,234.90 रुपये पर था। पिछले कुछ दिन से बाजार हैसियत के मामले में रिलायंस और टीसीएस में दौड़ छिड़ी हुई है। 16 अगस्त को टीसीएस ने Reliance को पीछे छोड़ा था। वहीं 14 अगस्त को Reliance ने टीसीएस को पछाड़ा था।