व्यापार

मई में 2 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, NSE-BSE में नहीं होगा कारोबार

Aastha Paswan

Share Market Close: मई में 2 दिन घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसके अलावा हर हफ्ते शनिवार और रविवार को छुट्टी भी होगी। इस दौरान बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा, जिसके चलते कोई में किसी प्रकार के शेयर खरीद या बेच नहीं सकते हैं। जानिए मई में किन दिनों रहेगी छुट्टी?

Highlights

  • मई में 2 दिन शेयर बाजार बंद
  • कल भी शेयर बाजार रहेगा बंद
  • Maharashtra Day के मौक् पर कारोबार बंद

2 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

इस हफ्ते शेयर बाजार में 5 की जगह सिर्फ 4 ही दिन ही ट्रेडिंग होनी है। इसके बाद मई में एक और हफ्ता ऐसा आएगा जब बाजार में 5 की जगह 4 ही दिन ट्रेडिंग होगी। दरअसल, इस हफ्ते महाराष्ट्र डे (Maharashtra Day) के मौके पर 1 मई 2024 (बुधवार) को घरेलू शेयर बाजार बंद होंगे। इसके अलावा 20 मई 2024 (बुधवार) को भी शेयर बाजार बंद है। इन दोनों दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कोई कारोबार नहीं होगा।

इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट भी बंद

दोनों एक्सचेंज यानी NSE और BSE की वेबसाइट पर इन छुट्टियों के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई है. एक्सचेंजों की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मई में इन दो दिन शेयर बाजार में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में सभी तरह की ट्रेडिंग गतिविधियां बंद होंगी।


मई में किस दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार?

मई में 1 मई (बुधवार) को महाराष्ट्र डे के मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद होगा. इस दिन दोनों एक्सचेंजों पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके बाद 20 मई (बुधवार) को मुंबई में लोकसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाने है। इसलिए NSE और BSE ने 20 मई को छुट्टी का एलान कर दिया है। क्योंकि ये दोनों छुट्टियां अलग – अलग हफ्ते में हैं, इस वजह से इन दोनों हफ्तों में 5 की जगह ही 4 ट्रेडिंग सेशन होंगे।

क्या कमोडिटी मार्केट में होगा कारोबार?

साल 2024 में स्टॉक मार्केट में छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 1 मई को महाराष्ट्र डे के मौके पर कमोडिटी और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट में सुबह की ट्रेडिंग यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की ट्रेडिंग बंद होगी। लेकिन, MCX पर शाम के सेशन के लिए ट्रेडिंग खुली रहेंगी। शाम को 5 बजे से सुबह 9 बजे तक के सेशन के लिए कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट में ट्रेडिंग चालू रहेगा। इसी तरह इन दोनों दिन यानी 1 और 20 मई को नेशनल कमोडिटी & डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) पर दोनों सेशन यानी सुबह और शाम के सेशन में कोई कामकाज नहीं होगा।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।