व्यापार

आज भी खुला रहेगा शेयर बाजार, होगी स्पेशल ट्रेडिंग

Aastha Paswan

Share Market Latest News: वैसे तो शनिवार-रविवार शेयर बाजार बंद होता है यानि छुट्टी वाले दिन भी आज के दिन भी बादार में कारोबार चलेगा। NSE-BSE में करोबार में रफ्तार होती। दोनों एक्सचेंज पर इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित हो रहा है।

आज भी चलेगा कारोबार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) आज शनिवार यानि 18 मई को भी खुले रहने वाले हैं। दोनों एक्सचेंज पर स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित हो रहा है। इस दौरान BSE और NSE का पूरा कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) पर स्विच होगा। NSE और BSE में इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होगा।  इस कदम का मकसद किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते प्राइमरी साइट क्रैश हो जाने की स्थिति में भी ट्रेडिंग को जारी रखने का इंतजाम करना है।

इससे पहले BSE और NSE ने शनिवार 2 मार्च को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा था. 20 जनवरी को भी इसी मकसद से स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा गया था। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के चलते 20 जनवरी को फुल फ्लेज्ड ट्रेडिंग सेशन रखा गया और इसके बदले में 22 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहे।

BSE और NSE ने जारी किए सर्कुलर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अलग-अलग सर्कुलर में कहा है, "एक्सचेंज शनिवार, 18 मई 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा।"

इस तरह होगी स्पेशन ट्रेडिंग सेशन?

दो सेशन में NSE और BSE का LIVE ट्रेडिंग सेशन

पहला स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन प्राइमरी साइट (Primary Site) पर सुबह 9.15 बजे से लेकर 10 बजे तक होगा.

दूसरा स्पेशल सेशन डिजास्टर रिकवरी साइट (Disaster ecovery site) पर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगा।

पहले सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन सुबह 9 बजे शुरू होगा और सुबह 9.08 बजे क्लोज होगा।

दूसरे सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन का ओपनिंग टाइम सुबह 11.15 बजे रहेगा और क्लोजिंग टाइम सुबह 11.23 बजे होगा।\

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।