क्रिकेट

INDvsNZ : वॉशिंगटन सुंदर ने मैच में झटका 10वां विकेट

वॉशिंगटन सुंदर की घातक गेंदबाजी, INDvsNZ में 10 विकेट पूरे

Juhi Singh

भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम सिर्फ 45.3 ओवर खेल सकी। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। इस मैच में भी वाशिंगटन सुन्दर ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। आपको बता दे न्यूजीलैंड को 123 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। फिलहाल टॉम ब्लंडेल और कप्तान टॉम लाथम अर्धशतक लगाकर क्रीज पर हैं। इसी के साथ वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसर मैच में 10 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए हैं।

बता दें वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार प्रदर्शन कर खूब महफिल लूट ली है। वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 1329 दिनों बाद टेस्ट मैच खेलते हुए गजब की वापसी की। दूसरे टेस्ट के लिए सुंदर को मौका देकर कप्तान रोहित ने सही किया, क्योंकि सुंदर ने पहले दिन न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को चलता किया, जिसमें से पांच प्लेयर्स को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। सुंदर ने मैच के खत्म होने के बाद अपनी रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने इस दौरान अपने इस कारनामा का क्रेडिट भी किसी को दिया। आइए जानते हैं सुंदर ने क्या कहा? दरअसल, टीम इंडिया के लिए 1329 दिनों बाद टेस्ट मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि वह पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे और उन्हें इस टेस्ट मैच के लिए बुलाया और प्लेइंग-11 में शामिल किया गया, जिसके लिए वह रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर का धन्यवाद करते है।

जब वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 क्लीन बोल्ड सहित 7 विकेट झटके तो हालांकि गावस्कर के सुर बदल गए। उन्होंने स्मार्ट यू टर्न लिया। उन्होंने इस सिलेक्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा- वह थोड़ी बॉलिंग और थोड़ी बैटिंग दोनों कर लेते हैं। यह स्मार्ट सिलेक्शन है। यही वजह है कि उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। बता दें कि सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता, जबकि 1-0 से बढ़त ले ली है।