अपराध

Noida पुलिस ने मोबाइल फोन लूटने वाले दो बदमाशों को क‍िया गिरफ्तार, 11 फोन बरामद

Rahul Kumar Rawat

Noida: नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सेक्टर-49 से पुलिस ने चोरी की बाइक पर सवार दो बदमाशों को दबोचा लिया। दोनों बदमाश राह चलते लोगों से चेन और मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक को भी कब्जे में लिया।

Highlights:

  • पुलिस ने फोन ने लूट करने वाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार
  • चोरी की बाइक से वारदात को देते थे अंजाम
  • पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को भेजा जेल

आरोपियों के पहचना दिल्ली के शास्त्री नगर निवासी अंशुल सिंह और बुलंदशहर के स्याना निवासी विजय के रूप में हुई। पूछताछ में विजय और अंशुल ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने गाजियाबाद के विजयनगर में एक बाइक चुराई थी। चोरी की बाइक से लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता था। दोनों ने अबतक करीब 50 से अधिक वारदात की है। इनके जुड़े अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

केस दर्ज कर बदमाशों को जेल भेजा

नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लूट के मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा का ध्यान रखें और अज्ञात लोगों से सावधान रहें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।