दिल्ली

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने किया पलटवार, कहा-‘सनातन हमेशा से था और हमेशा रहेगा’

तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी के बाद पैदा हुए देशव्यापी विवाद के बीच, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘सनातन धर्म’ हमेशा रहेगा।

Desk Team
तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी के बाद पैदा हुए देशव्यापी विवाद के बीच, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'सनातन धर्म' हमेशा रहेगा। दिल्ली के मंत्री भारद्वाज ने कहा, "सनातन धर्म भारत में हजारों वर्षों से है। इतनी अलग-अलग परंपराएं आईं, तुर्क आए, खिलजी आए, कई राजवंश आए, लेकिन सनातन धर्म आज भी उतना ही महान है जितना पहले था।"
हमे किसी भी धर्म की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए
"इस तरह की बहस में शामिल होना सनातन धर्म को कमजोर करना है। सनातन सदैव था और सदैव रहेगा। बेवजह विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है. भारत में सभी धर्मों को समान सम्मान मिलना चाहिए। किसी भी धर्म के लिए, हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे उस धर्म के अनुयायियों को ठेस पहुंचे"।
जानिए उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर क्या दिया था विवादित
उन्होंने आगे कहा, इससे पहले तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए, द्रमुक नेता ने डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों और 'सनातन धर्म' के बीच समानता भी बताई, जिससे पूरे देश में विवाद पैदा हो गया।