दिल्ली

Delhi-NCR में AQI 400 पार, इन इलाकों की हवा बेहद खराब

Delhi-NCR AQI : दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। आज भी प्रदूषण का स्तर अधिक दर्ज किया गया है। कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ। बच्चे-बुजुर्गों पर वायु प्रदूषण का बेहद बुरा असर पड़ रहा है।

Rahul Kumar Rawat

Delhi Air Pollution : दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। आज सुबह छह बजे कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से अधिक दर्ज किया गया। ये इलाके आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, पंजाबी बाग, रोहिणी, सोनिया विहार और पटपड़गंज हैं। पड़ोसी इलाके गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी एक्यूआई ‘बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच चुका है। रविवार तक दिल्ली की हवा में सुधार होने की उम्मीद नहीं है।

इलाकों का नाम-एक्यूआई- लेवल-औसत

1. मुंडका- 428-PM 10 लेवल हाई-408

2. वजीरपुर- 434-PM 10 लेवल हाई-427

3. जहांगीरपुरी-439-PM 10 लेवल हाई-422

4. आरके पुरम-405-PM 2.5 का लेवल हाई-405

5. ओखला-397-PM 2.5 लेवल हाई-397

6. बवाना-441-PM 2.5 का लेवल हाई-441

7. विवेक विहार-414-PM 2.5 लेवल हाई-414

8. नरेला-404-PM 2.5 लेवल हाई-404

9. अशोक विहार-420-PM 2.5 का लेवल हाई-420

10. द्वारका-391-PM 2.5 लेवल हाई-391

11. पंजाबी बाग-405-PM 2.5 का लेवल हाई-405

12. रोहिणी-440-PM 2.5 लेवल हाई-440

एक्यूआई लेवल

1. एक्यूआई 0-50 को अच्छा।

2. 51-100 को संतोषजनक।

3. 101-200 को मध्यम।

4. 201-300 को खराब।

5. 301-400 को बहुत खराब।

6. 401-500 के बीच को गंभीर।

दोगुना हुआ पराली जलाने का जुर्माना

केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में खराब हो रहे एक्यूआई के मद्देनजर पराली जलाने वाले किसानों के लिए जुर्माने की राशि दोगुनी कर दी है। पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि वाले किसानों द्वारा पराली जलाने पर अब जुर्माना 30 हजार तक हो गया है। दो एकड़ से कम भूमि वाले किसानों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। दो से पांच एकड़ के बीच भूमि वाले किसानों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

मिस्ट स्प्रे ड्रोन से 13 जगहों पर किया जाएगा पानी का छिड़काव

दिल्ली सरकार अधिक वायु प्रदूषण वाले क्षेत्रों में प्रमुख प्रदूषकों से संबंधित डेटा एकत्र करने के लिए तीन 'मिस्ट स्प्रे ड्रोन' किराये पर लेगी। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इन ड्रोन को 13 चिन्हित स्थलों पर पानी का छिड़काव करने और वायु की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।