दिल्ली

G20 summit के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश, आतंकी पन्नू का दावा, ‘गुरुग्राम में लहराया खालिस्तानी झंडा’

राजधानी दिल्ली में जी20 समिट की वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।इस दौरान सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के बैनर तले खालिस्तान की मांग कर रहे गुरपतवंत पन्नू ने एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की है।बता दें कड़ी सुरक्षा के चलते पन्नू ने अब गुरुग्राम के हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन फ्लाईओवर पर खालिस्तानी झंडा फहराने का दावा किया है।

Desk Team
राजधानी दिल्ली में जी20 समिट की वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इस दौरान सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के बैनर तले खालिस्तान की मांग कर रहे गुरपतवंत पन्नू ने एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की है। बता दें कड़ी सुरक्षा के चलते पन्नू ने अब गुरुग्राम के हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन फ्लाईओवर पर खालिस्तानी झंडा फहराने का दावा किया है। पन्नू ने अपना नया वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भी दी है। 
फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा झंडा फहराया गया
सूत्रों के मुताबिक, पन्नू ने वीडियो वायरल कर दिल्ली में हो रहे जी-20 सम्मेलन पर निशाना साधा है।पन्नू ने कहा है कि जी-20 शिखर सम्मेलन 9 से 11 सितंबर तक दिल्ली में हो रहा है। खालिस्तानी झंडा फहराने और मेट्रो स्टेशनों पर नारे लिखने के बाद अब खालिस्तान समर्थकों ने हरियाणा के गुरुग्राम में झंडा फहराया है।पन्नू ने वीडियो में कहा कि गुरुग्राम में हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन सेक्टर 29 के फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा झंडा फहराया गया है। 
पहले भी की गई थी माहौल बिगड़ने की कोशिश 
दरअसल, इससे पहले भी पन्नू के एक इशारे पर 26 अगस्त को दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए थे। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इससे पहले मार्च महीने में एक वीडियो मैसेज जारी किया था जिसमें उसने पंजाब में होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर धमकी दी थी। उसने पंजाब के लोगों से 15 और 16 मार्च को रेल रोकने का आह्वान किया था और खालिस्तानी समर्थकों से मांग की थी कि वो नारे लगाए कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है।