दिल्ली

BJP अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मनोज तिवारी और पार्टी महासचिवों के साथ की बैठक

जे. पी. नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की।

Desk Team
भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को आप पार्टी से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के संगठन मंत्री बी एल संतोष भी मौजूद थे। यह बैठक करीब दो घंटे चली और इसमें भाजपा के लगभग सभी महासचिवों ने हिस्सा लिया। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में चुनाव एवं संगठन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और पार्टी नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के वोट शेयर बढ़ने का भी उल्लेख किया। इस मीटिंग में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए भी चर्चा की गयी। 
बता दें बुधवार को भी नड्डा ने पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की थी और चुनाव परिणाम पर चर्चा की थी। इसके अलावा इस मीटिंग में पार्टी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी बात की गयी । जे पी नड्डा ने संगठन मंत्रियों और महासचिवों से कहा, चुनावी परिणाम से निराश होने की जरूरत नहीं है। हम अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़े लेकिन परिणाम हमारी मेहनत और अपेक्षा के अनुकूल नहीं आए।
उन्होंने कहा जो कमी रह गई उसको हम अगले चुनाव में पूरा करेंगे। उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं का चुनावों में समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया। पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम जारी किया गया। इसमें आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल हुई थी वहीं भाजपा महज 8 सीटों पर ही अपनी पकड़ बना पाई।