दिल्ली

स्वाति मालीवाल मामले में जांच तेज, केजरीवाल के माता-पिता से होगी पूछताछ

Aastha Paswan

CM Kejriwal: स्वाति मालीवाल के साथ छेड़ठाड़ मामले जांच तेज हो गई है। अब जांच के घेरे में सीएम केजरीवाल के माता-पिता भी आ गए हैं। आज 11.30 बजे सीएम के माता पिता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस का अनुमान है कि तीनों से पूछताछ में काफी कुछ सच्चाई पता लग सकती है।

Highlights

  • स्वाति मालीवाल मामले में जांच तेज
  • जांच के घेरे में हैं केजरीवाल के माता -पिता
  • पत्नि से भी मिली थी स्वाति मालीवाल

केजरीवाल के माता-पिता से भी पूछताछ

आम आदमी पार्टी की सांसद व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से भी पूछताछ करेगी। पुलिस का अनुमान है कि तीनों से पूछताछ में काफी कुछ सच्चाई पता लग सकती है।

पुलिस आरोपित सीएम के निजी सहायक विभव कुमार को लेकर मुंबई से लौट आई है और गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड मांग सकती है। 23 मई को उनकी पुलिस कस्टडी समाप्त हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, विभव अपने बयान पर कायम है और स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की बात से इन्कार कर रहे हैं।

जांग के घेरे में हैं केजरीवाल की पत्नि

पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में बताया है कि 13 मई की सुबह जब वह सीएम आवास गई थीं, तब वह केजरीवाल की पत्नी सुनीता और उनके माता-पिता से भी मिली थीं, फिर वापस ड्राइंग रूम में आ गई थीं। उस समय सीएम के माता-पिता नाश्ता कर रहे थे।

दो दिनों से पुलिस की एक महिला जांच अधिकारी केजरीवाल के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, ताकि उनके बयान दर्ज हो सकें। महिला जांच अधिकारी ने केजरीवाल से बयान दर्ज करने के लिए समय मांगा था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।