दिल्ली

विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, जानिए किन राज्यों में इस साल होंगे इलेक्शन, चुनाव आयोग कर रहा तैयारी

Desk Team

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कई राज्यों में चुनाव की तारीखो का ऐलान होने वाला है इसलिए विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
इस साल 5 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि इसी साल के आखिरी में मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके पहले राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है। दूर तक इन राज्यों का चुनावी शोर सुनाई पड़ना भी शुरू हो चुका है।
बीजेपी ने चुनाव को लेकर तैयारी शुरु की
बीजेपी ने तो चुनाव की तारीखो के एलान से पहले ही अब तक 39 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में जिन उम्मीदवारों के नाम जारी किए है उनको लेकर भी सरगर्मियां तेज हो गई है।
बीजीपी उम्मीदावारों की लिस्ट से सब हैरान
बीजीपी ने एमपी में करीब सात सांसदो को चुनावी मैदान में उतारा है जिसमें तीन केंद्रीय मेंत्री भी है जिन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए चुनावी मैदान में उतार दिया है। बीजेपी एमपी की तरह ही कई राज्यों में सरकार बनाने के लिए सांसदो को विधानसभा चुनाव का टिकट दने वाला फार्मूला अपना सकती है।
चुनाव की तारीखों के लिए तैयारी कर रहा चुनाव आयोग
बीजेपी के इस फैसले के बाद दूसरी पार्टीयों ने भी तैयारी तेज कर दी है । इन सबके बीच भारतीय चुनाव आयोग के अधिकारी अभी चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
चुनाव आयोग की टीम कर चुकी भोपाल का दौरा
सितंबर महीने की शुरुआत में 4 तारीख को चुनाव आयोग की टीम भोपाल पहुंची और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इसी तरह छत्तीसगढ़ और मिजोरम में भी टीम दौरा कर चुकी है।
3 अक्टूबर को तेलंगाना दौरा
चुनाव आयोग की टीम 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली तेलंगाना यात्रा पर जाने के लिए तैयार है। तीन दिनों के दौरे के समय चुनाव आयोग की टीम एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी और उसके साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी। तेलंगाना के अलावा चुनाव आयोग की टीम राजस्थान का दौरा भी करने वाली है।
पिछली बार कब हुए थे इन राज्यों में चुनाव
पिछली बार इन पांच राज्यों में मध्य प्रदेश का चुनाव 28 नवंबर 2018 को हुआ था मिजोरम का 28 नवंबर 2018 को राजस्थान: का 7 दिसंबर 2018 को औऱ तेलंगाना का 7 दिसंबर 2018 को हुआ था पिछली बार इन राज्यों में 6 अक्टूबर 2018 को चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की थी। इसके बाद अब माना जा रहा है की बहुत जल्द ही पांंच राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखो का एलान किया जा सकता है ।