दिल्ली

Delhi: बंगाल के राज्यपाल सी.वी आनंद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Rahul Kumar Rawat

Delhi: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात कर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप मामले की पूरी जानकारी दी।

Highlights

  • बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अमित शाह से की मुलाकात
  • राज्यपाल ने आरजी कर अस्पताल से जुड़े मामले की जानकारी दी
  • मामले को लेकर बीजेपी ने TMC सरकार को घेरा

आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर केस के बाद कोलकाता में लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। इस पर राज्यपाल ने पूरे घटनाक्रम को राज्य सरकार की असफलता बताया था। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस पूरे मामले पर कहा था कि राज्य सरकार हर मार्चे पर असफल रही है और बंगाल पुलिस का अपराधीकरण हो गया है।

BJP का TMC सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

हालांकि, पश्चिम बंगाल बीजेपी सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। इस बीच एक बीजेपी नेता ने कहा कि यह ऐसा समय है जब पूरा राज्य ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के खिलाफ हो गया है। ऐसे में कांग्रेस जैसे उनके सहयोगी दलों सहित लगभग हर पार्टी ने पश्चिम बंगाल में प्रशासन पर अपनी असहमति जताई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।