दिल्ली

Delhi: आज दिल्ली दौरे पर CM ममता बनर्जी, नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल

Rahul Kumar Rawat

Delhi: 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सीएम ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार दिल्ली आने वाली हैं। गौरतलब है कि 27 जुलाई को नीति आयोग की 'गवर्निंग काउंसिल' की नौवीं बैठक है। वह नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगी और विपक्षी नेता से मिलेंगी। ममता बनर्जी का लक्ष्य कमजोर मोदी सरकार के बीच अपने राज्य की वकालत करना है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी लोकसभा और राज्यसभा के पार्टी सांसदों के साथ भी बैठक कर सकती हैं और आने वाले दिनों के लिए संसद में पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दे सकती हैं।

बंगाल को केंद्र से मिलने है 1.75 लाख करोड़ रुपये

सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को 2024-25 के केंद्रीय बजट प्रस्तावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत केंद्र से अब भी 1.75 लाख करोड़ रुपये मिलने बाकी हैं।

PM मोदी व ममता की बीच 26 जुलाई को होगी बैठत

राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 26 जुलाई को बैठक होने की संभावना है। सुश्री बनर्जी ने पिछले साल 20 दिसंबर को संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उस दौरान सीएम ने केंद्र से राज्य के एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये बकाये के भुगतान की मांग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री के आश्वासन के बावजूद केंद्र ने अब तक राज्य का बकाया नहीं दिया है। करीब सात महीने बाद नयी दिल्ली में एक बार फिर पीएम मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात होने की संभावना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।