दिल्ली

Delhi: CM योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार यानी 3 नवंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

Rahul Kumar Rawat

Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार यानी 3 नवंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इस मुलाकात के दौरान यूपी के उपचुनाव समेत कई सियासी मुद्दों पर चर्चा हुई।

यूपी उपचुनाव को लेकर अहम चर्चा

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव के 4 जून को आए नतीजों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पहली मुलाकात है। दोनों के बीच उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई है। साथ में प्रदेश की विकास परियोजनाओं को लेकर भी बातचीत हुई है।

महाकुंभ को लेकर चर्चा

वहीं, अगले साल प्रयागराज में होने वाले वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जोरशोर से तैयारी की गई है। जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़े के नगर प्रवेश के साथ ही आज महाकुंभ मेले की अनौपचारिक शुरुआत हुई। पीएम मोदी और सीएम योगी ने अगले साल यानी 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। बता दें, महाकुंभ मेले में लाखों संख्या में श्रद्धालु पहुंते है। जिसकों लेकर पूर्व व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है।

सीएम योगी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी की इकाई में काफी उहापोह देखने को मिला था। सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे सियासी गलियारों चर्चा दौरा शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यना भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय और केंद्रीय जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।