दिल्ली

Delhi: घने कोहरे के कारण उड़ने और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

Desk Team

देश की राजधानी Delhi के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण बुधवार सुबह ट्रेन और विमान यातायात प्रभावित हुआ।

दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण के अनुसार, आज सुबह दृश्यता घटकर महज 50 मीटर रह जाने से करीब 110 उड़नें प्रभावित हुई हैं। उत्तर रेलवे ने कहा कि दिल्ली की ओर जाने वाली लगभग 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में ' घने कोहरे' को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, क्योंकि शीत लहर की स्थिति जारी है। अगले तीन दिनों तक कोहरा छाये रहने के आसार हैं और आज यहां हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी दर्ज की गयी।

आईएमडी के अनुसार, आज यहां का तापमान अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, '' अगले कुछ दिनों तक कोहरा जारी रहने और आज घना कोहरा बने रहने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर से कम रहेगी।''

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।