दिल्ली

क्या आप भी करना चाहते हैं दिल्ली मेट्रो में फ्री में सफर ! तो जाने सरकार द्वारा लागू किए गए यह नियम

Desk Team

जब भी हमें कई किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है तो हम ज्यादातर राजधानी दिल्ली में दिल्ली मेट्रो का ही इस्तेमाल करते हैं ताकि वह हमें गंतव्य स्थान तक जल्दी पहुंचा सके। दिल्ली मेट्रो की सुविधा काफी बढ़ चुकी है अब आप ऑनलाइन ही दिल्ली मेट्रो की टिकट प्राप्त कर सकते हैं इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो में इतने कड़े नियम लागू कर दिए जा चुके हैं कि कोई भी अभद्र व्यवहार मेट्रो के भीतर नहीं किया जा सकेगा। लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली मेट्रो के अंदर हम फ्री में भी सफर कर सकते हैं? शायद ये सुनकर आपको काफी हैरानी हुई होगी, कि आखिरकार ऐसे हो कैसे सकता है? जहां दिल्ली में महिलाओं के लिए बस फ्री है तो वहीं अब क्या दिल्ली मेट्रो भी फ्री ही चलेगी? अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल है तो आज हम आपको उन सभी सवालों का जवाब दे देंगे जो आपके संदेह को दूर कर देगा।

यह लोग कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो में फ्री सफर!

बढ़ती महंगाई के कारण जहां वाहनों के किरायों पर लगातार वृद्धि हो रही है और किराया भी आजकल मुख्य रूप से कमाई का बड़ा हिस्सा बन चुका है इतना ही नहीं बल्कि इन बढ़ते किराए के वजह से हमारे खर्च भी काफी बढ़ गए हैं भले ही दिल्ली में जहां बसों में किराया माफ कर दिया जा चुका है वह भी सिर्फ महिलाओं के लिए तो वही अब दिल्ली मेट्रो को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। हाल ही में दिल्ली मेट्रो द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि उन लोगों को फ्री मेट्रो सर्विस दी जाएगी जो दिल्ली सरकार द्वारा श्रमिक होंगे। यह है ना ताजूब की बात की दिल्ली सरकार मजदूरों के लिए इंश्योरेंस से लेकर मुफ्त बस यात्रा तक की अहम घोषणाएं कर चुकी है और अब दिल्ली मेट्रो में भी फ्री यात्रा करवाने की तैयारी करवा रही है।

श्रम मंत्री राजकुमार आनंद ने लिखा DMRC को पत्र

दरअसल दिल्ली के श्रम मंत्री राजकुमार आनंद ने श्रमिकों को फ्री मेट्रो सर्विस देने के लिए एक बैठक की। जिसके बाद यह जानकारी मिली कि उन्होंने इस संबंध में डीएमआरसी को एक पत्र लिखा है जहां डीटीसी फ्री बस सेवा के तर्ज पर दिल्ली मेट्रो में मजदूरों को भी मुफ्त में सफर करने के लिए एक महीना का पास ठीक उसी तरह उपलब्ध कराया जाए जिस प्रकार ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन उन्हें प्रदान करता है। हालांकि इस बात पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।