दिल्ली

दिल्ली के इन News पोर्टल पर ED की हुई रेड ! चीन का भी नाम आया सामने

Desk Team

राजधानी दिल्ली के निजी वेब पोर्टल न्यूज क्लिक के करीबन 30 ठिकानों पर मंगलवार यानि 3 अक्टूबर 2023 के दिन सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मिलकर बड़ी छापेमारी की। इतना ही नहीं बल्कि अभी-भी ये रेड जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ED द्वारा PMLA के तहत न्यूजक्लिक की फंडिंग की अभी भी जांचचल रही है। आपको बता दें की इस वेब पोर्टल पर चीन से पैसा लेकर उसका एक खौफनाक एजेंडा चलाया जा रहा था।

रेड के दौरान क्या हुआ ?

मीडिया की माने तो इस वक़्त निजी वेब पोर्टल पर चीनी नागरिक नेविल रॉय सिंघम के ऊपर 38 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया गया है। जहां वो यह पैसा लेकर भारत के अंदर न्यूज़ आइटम के जरिये कई चीनी प्रोपोगेंडा फैलाना चाहते थे। ED द्वारा ऐसे कई ठिकानों पर अभी तक रेड की जा चुकी है। आपको बता दें की इस RAID के वक़्त दिल्ली- पुलिस की एक स्पेशल टीम ने कई फ्रॉडों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस, लेपटॉप, मोबाइल फोन जब्त किए हैं। साथ ही उनसे हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया है।

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिसमाने तो राजधानी की पुलिस ने इस NEWS PORTAL के अंदर काम करने वाली सबहि पत्रकारों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है।वहीँ पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर भी मंगलवार की दोपहर तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस द्वारा यह आधिकारिक जानकारी साझा की गयी है।