कोरोना महामारी के बाद दिल्ली विश्विधालय के चुनाव 2023 में होने जा रहा है। डूसू के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की चार साल बाद चुनाव हो रहा है। डूसू चुनाव को लेकर डीयू ने नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। इसलिए डूसू के कैंडिडेट प्री कैंपेन करने के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतर चुके है।
चुनाव प्रचार में छाए तुषार डेढा
डूसू के प्री कैंपेन में एबीवीपी के तुषार डेढा का चुनाव प्रचार काफी सर्खियों में बना हुआ है। डीयू के सभी कालेजों में छात्र तुषार डेढा के समर्थन में प्रचार कर रहे है। नार्थ कैंपसे से लेकर साउथ कैंपस तक चारों तरफ तुषार डेढा के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं।
क्या बोले समर्थक
उनकी इस तैयारी को लेकर समर्थकों का कहना है की हम जीत के लिए मेहनत कर रहे है और हमारे उम्मीदवार तुषार डेढा हमेशा छात्रों के हित के लिए लड़ते आए है उनके इसी काम की वजह से वो ज्यादा वोटों से जीत कर डूसू चुनाव में इतिहास बनाएंगे। वो कोरोना महामारी में भी छात्रों के साथ जुड़े हुए थे. इस दौरान उन्होंने कई छात्रों की मदद की थी।
छात्रों को हित में कर रहे काम
आपको बता दें सत्यावती कालेज से बीए करने वाले तुषार डेढा एक मजबूत कैंडिडेट है छात्रों के हित को लेकर वो हमेशा से लड़ते आए है एबीवीपी के प्रदर्शन में भी वो हमेशा छात्र की समस्यां को लेकर प्रशासन के सामने अपनी बात रखते है।
एबीवीपी के सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में
डूसू चुनाव में एबीवीपी एनएसयीआई के साथ कई पार्टियां चुनाव लड़ रही है। इसमें सबसे आगे एबीवीपी चल रही है जिसके सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान मे है। आपको बता दे डूसू चुनाव में एबीवीपी के सबसे ज्यादा उम्मीदावर चुनाव में जीत दर्ज करते है।
चुनाव को लेकर कई बदलाव किए
इस बार का दिल्ली यूनिवर्सिटी का चुनाव काफी अलग भी है क्योंकी दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट इलेक्शन के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए हैं। इसके मुताबिक नॉमिनेशन की तारीख अब दो दिन आगे बढ़ा दी गई है। इसी तरह स्क्रूटनी की तारीख भी आगे बढ़ाई गई है। वे स्टूडेंट्स जो दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन 2023 में कनटैस्ट कर रहे है वो इन सभी बातो का ध्यान रखे।
22 सितंबर को होने है डूसूचुनाव
शेड्यूल के मुताबिक कैंडिडेट्स 14 सितंबर 2023 तक फॉर्म भर सकते है। नामिनेशन भरने की लास्ट डेट एक हफ्ते बाद है।नॉमिनेशन पेपर साथ में 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट एफिडेविट के साथ जमा करने की लास्ट डेट 14 सितंबर 2023 दोपहर 3 बजे तक है। इसके साथ ही इलेक्शन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मीशन से वोटिंग होगी । डूसू चुनाव के लिए मतदान 22 सितंबर को होने है।